आगरा(ब्यूरो)। सिकंदरा थाने के पास नेशनल हाईवे पर नौ जनवरी की शाम साढ़े सात बजे कैलाश मंदिर मोड़ पर कंटेनर ने एक कैब में टक्कर मारी थी। इसके बाद कंटेनर चालक गुरु द्वारा गुरु का ताल तक आठ कार, तीन बाइक और एक एक्टिवा को रौंदते हुए चला गया था, पुलिस बैरियर भी तोड़ दिया था। हादसे में तीन की मौत हुई थी। इसमें एक बल्केश्वर निवासी खोवा व्यापारी धर्मेंद्र गुप्ता भी थे, उनकी भी दुर्घटना में मौत हो गई थी।
मथुरा से कलेक्शन लेकर आया था व्यापारी
धर्मेद्र गुप्ता के परिजनों का कहना है कि वे आगरा खोवा मंडी से मथुरा बाइक से खोवा लेकर जाते थे और वहां खोवा बेचते थे। वहां से हर रोज एक लाख से अधिक कलेक्शन लेकर शाम को लौटते थे। नौ जनवरी को भी वे मथुरा गए थे, शाम को वहां से लौट रहे थे, सिकंदरा के पास कंटेनर ने उनको चपेट में ले लिया, वे अपनी बाइक पर सवार थे, उन्हें गंभीर हालत में एसएन में भर्ती कराया, जहां उनकी दुर्घटना में मौत हो चुकी है।
सड़क से नोट बटोरते वीडियो हो रहा वायरल
घटना के समय लोगों ने तमाम वीडियो बनाए, ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग सड़क पर बिखरे रुपयों को बटोर रहे हैं। एक युवक कह रहा है कि पैसों को पुलिस के पास जमा करा दें तो दूसरा कह रहा है कि रुपए ले जाते हैं। हादसे के बाद ना पुलिस के पास रुपए जमा हुए और ना घटनास्थल से रुपए मिले हैं, इस संबंध में रुपए के लेन-देन को लेकर थाने भी नहीं आया है।
परिजनों को मिली मौत की खबर
घटना वाले दिन धर्मेंद्र गुप्ता के रात आठ बजे तक घर न पहुंचने पर परिजनों को उनकी चिंता हुई, उन्होंने मोबाइल पर कॉल किया तो वह स्विच ऑफ था, इसके बाद उनकी तलाश में हाईवे पर निकले। पुलिस ने बताया कि एक हादसा हुआ है, इसके बाद थाना सिकंदरा आए तो वहां धर्मेंद्र गुप्ता की बाइक पड़ी थी, पुलिस ने बताया कि उन्हें एसएन में भर्ती कराया गया है। एसएन में पहुंचने पर पता चला कि धर्मेंद्र गुप्ता की मौत हो गई है।
हमें तगादे की डायरी तो मिल जाए
धर्मेन्द्र गुप्ता के पास बैग, डायरी समेत अन्य दस्तावेज न मिलने पर परिजनों ने तलाश की, इसके बाद वीडियो सामने आया है। परिजनों का कहना है कि बैग में करीब 1.25 लाख रुपए कैश के साथ ही आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज थे। तगादे की डायरी थी, तगादे की डायरी ही मिल जाए, जिससे जिन लोगों पर बकाया है वह मिल सके। इस संबंध में परिजनों ने अपील की है। थाना प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया कि इस संबंध में वीडियो के जरिए पहचान की जा रही है कि कैश कौन ले गया था। इसका पता लगाया जा रहा है।