आगरा. पीडि़त हरवीर सिंह द्वारा तहरीर दी थी कि 24 फरवरी को वो अपने टै्रक्टर को अपने गांव से अछनेरा होकर किरावली जा रहा था, इसी दौरान दो अज्ञात युवकों ने उनकी कार ट्रैक्टर के आगे लगाकर रोका। दोनों ने असलाह के बल पर मुझे ट्रैक्टर से उतार दिया और ट्रैक्टर व 45 हजार रुपए लेकर भाग गये। इस संबंध में थाना अछनेरा पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
2 मार्च
एक्सीडेंट का आरोप लगा रोकी कार
दो मार्च को वादी राजाराम द्वारा थाना मलपुरा में तहरीर दी गयी थी कि गांव के प्रहलाद सिंह दोनों ही ड्राइवर एवं आयशर कंपनी में कार्य करते हैं। 28 मार्च को दोनों युवराज लजिस्टिक प्रीतम पुर इन्दौर से दो नये आयसर ट्रक चैसिस लेकर फ रीदाबाद व गुडग़ांव जा रहे थे, उसी समय रात को जैसे ही आगरा ग्वालियर हाइवे से दक्षिण बाईपास पर कट से चढ़े तो मंजीत ढाबा से आगे एक कार ने दोनों को ओवरटेक किया और कहने लगे कि तुम लोग हमारी गाड़ी का एक्सीडेन्ट कर के आये हो, इस पर उन्होंने गाडी को रोक लिया।
मारपीट कर लूटे वाहनों के चैसिस
बदमाशों ने हथियार के बल पर हमसे मारपीट करते हुए दोनों चैसिस लूट लिए। दोनों बदमाश कार में सीट के नीचे डालकर ले गए और हमें घुमाने के बाद नगला सांवला के पास हाईवे से नीचे फैंक गए। इस संबंध में थाना मलपुरा पर आरोपियों के खिलाफ लूट का मुकमदा दर्ज कराया गया। इन घटनाओं के सफ ल अनावरण कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (पश्चिमी) के नेतृत्व में, क्षेत्राधिकारी अछनेरा महेश कुमार, थानाध्यक्ष मलपुरा अवनीश त्यागी को आवश्यक निर्देश दिए।
सूचना पर की पुलिस ने घेराबंदी
घटनाओं में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। ग्याहर मार्च को एसओजी टीम व थाना मलपुरा पुलिस टीम को एक सूचना द्वारा घटना में शामिल आरोपी इस समय दक्षिणी बाईपास महुअर पुल के पास से गुजरने वाले हैं। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम योजना बनाकर महुअर पुल के पास छिप गयी और एक टीम चैकिंग करने लगी। कुछ समय बाद एक कार, एक चैसिस व ट्रैक्टर आते हुए दिखायी दिए। चैकिंग करने वाली पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया
गिरफ्तार किए गए आरोपी
-इमरान पुत्र नवाब निवासी ग्राम खरखडी थाना तावडू जनपद नूह हरियाणा
-शकील पुत्र शाहबुददीन निवासी ग्राम खरखडी थाना ताबडू जनपद नूँह हरियाणा।
-रिजवान पुत्र खान मोहम्मद निवासी जैवंत थाना पुन्हाना जिला नूह हरियाणा
-शाहरूख पुत्र सोहराब निवासी ग्राम नहेदा थाना पुन्हाना जनपद नूह हरियाणा
-सोहिल पुत्र रशीद निवासी ग्राम चन्दूपुरा थाना पुन्हाना जनपद नूह हरियाणा