आगरा(ब्यूरो)। साकेत कॉलोनी स्थित होली लाइट पब्लिक स्कूल में उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल की मेडिकल टीम में डॉ। इंद्रजीत चौहान, बबीता बटलर, रजत चतुर्वेदी, नीरज चतुर्वेदी ने बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। वहीं खंदारी स्थित ऑल सेंट स्कूल में मैक्स फोर्ट हॉस्पिटल की टीम द्वारा डॉ। सनी, रश्मि, सत्यवीर चौधरी ने हेल्थ कैंप लगाकर स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य की जांच की साथ ही उन्हें फिट रहने के टिप्स दिए।
दिए फिटनेस सर्टिफिकेट
दोनों स्कूलों में मेडिकल टीम द्वारा स्टूडेंट्स की हाइट, वेट, ओरल हाईजीन, नाखून आदि शारीरिक मापदंडों की जांच की। इस दौरान उन्हें सुपरफूड की जानकारी दी गई। सलाह दी गई कि वे अपने टिफिन में हेल्दी डाइट में फलों का लाएं ताकि उनका विकास हो सके। जांच के बाद मेडिकल टीम द्वारा हेल्थ फिटनेस सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया।
डेली रूटीन में करें शामिल
एक्टिविटी के दौरान डॉक्टर्स की टीम ने स्टूडेंट्स को उनके हेल्थ के लिए क्या-क्या अच्छा और क्या खराब है, इसके बारे में विस्तार से बताया। डेली रूटीन बेहतर करने के टिप्स दिए ताकि उनका संतुलन बना रहे। इसे फॉलो करने के साथ अपने दोस्तों को भी शेयर करने की बात कही। ताकि हर कोई हेल्दी और फिट बने। इस दौरान सभी छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी स्वास्थ्य जांच कराई। स्कूल के समस्त स्टाफ समेत शिक्षकों ने भी बच्चों की बेहतर केयर व फ्यूचर के लिए योगदान किया। बच्चों ने भी डॉक्टरों से स्वास्थ्य संबंधी कई सवाल पूछे।
इस प्रकार के हेल्थ कैंप बच्चों के लिए लाभदायक है। उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल और दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट को थैैंक यू।
- रवि नारंग, चेयरपर्सन, होली लाइट ग्रुप ऑफ एजुकेशन
स्टडी के साथ बच्चों की हेल्थ को ट्रैक करना जरूरी है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और मैक्सफोर्ट हॉस्पिटल की टीम को धन्यवाद।
- प्रतिमा राना, डायरेक्टर, ऑल सेंट स्कूल
आज इन स्कूलों में लगेगा कैंप
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग
श्रीआरएस पब्लिक स्कूल, सिकंदरा
स्पांसर्स
डाबर वीटा, नरिश, अनमोल इंडस्ट्रीज