आगरा(ब्यूरो)। जागेश्वर नगर निवासी चेतन पाठक पुत्र श्याम नारायण पाठक किराने की दुकान चलाते हैं, मंगलवार रात को उन्होंने रोजाना की तरह अपनी दुकान को बंद घर चले गए। रात 11 बजे के बाद उन्होंने परिवार के साथ खाना खाया और सोने चले गए। रात में चोरों ने उनके घर हाथ साफ कर दिए, उनके आने की आहट परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं हुई थी।

अलमारी में लगी थी चाबी
पीडि़त चेतन पाठक ने बताया कि रात को बच्चों ने मेन गेट का दरवाजा खुला छोड़ दिया था, इसी कारण रात को चोर घर मेें मेन दरवाजे के रास्ते प्रवेश कर गए। उन्होंने देखा की अलमारी में भी चाबी लगी है, ऐसे में चोरों ने अलमारी को खोलकर चार चूडिय़ां, 5 अंगूठी, एक करधनी, टीका, कान के कुंडल, नाक की बाली सभी आइटम सोने के बताए जा रहे हैं। पीडि़त पाठक ने बताया कि चोरी किया गया माल तीन से चार लाख का है।

घर में की थी चोरों ने पूजा
बताया जा रहा है कि चोरों ने घर में चोरी करने से पूर्व पूजा, अर्चना की थी। मकान मालिक का कहना था कि जब सुबह वे सो कर उठे तो मकान का सामान बिखरा पड़ा था, अलमारी को भी खंगाला गया है, उन्होंने कीमती जेवर और नगदी देखी तो पता चला कि सब गायब है, ऐसे उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि चोरी से परिवार को अचेत करने के लिए किसी सामग्री का प्रयोग किया होगा, इससे परिवार को चोरों के आने की आहट महसूस नहीं हुई। थाना प्रभारी विजय विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही, पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।