आगरा(ब्यूरो)। सुबह से ही तेज धूप निकल आई थी। आठ से 10 बजे के बीच अपने कामों के लिए निकले लोगों ने धूप से बचने के लिए तमाम उपाय किए, लेकिन राहत नहीं मिली। सूखता गला और चुभती धूप ने बहुत परेशान किया। अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन और हीट वेव चलेगी और अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि होगी। मौसम विज्ञानी डॉ। दानिश के अनुसार प्रदेश में पहले स्थान पर 45.1 डिग्री सेल्सियस के साथ झांसी रहा। दूसरे पर 44.8 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रयागराज रहा। 23 मई से वर्षा की संभावना है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।
मैक्सिमम टेम्प्रेचर 43 डिग्री सेल्सियस
मिनिमम टेम्प्रेचर 25.2 डिग्री सेल्सियस
अभी इस तरह रहेगा मौसम
डेट मिनिमम टेम्प्रेचर मैक्सिमम टेम्प्रेचर वेदर फोरकास्ट
21 मई 26 43 हीट वेव
22 मई 29 45 हीट वेव
23 मई 28 44 बादल छाए रहेंगे, बारिश की संभावना
24 मई 23 43 बादल छाए रहेंगे, बारिश की संभावना