आगरा(ब्यूरो)। बाजार के मुख्य किराना व्यवसाई विकास किराना स्टोर में बीती रात को दुकान के अंदर लगी एमसील में शॉर्ट सर्किट को गया। इससे स्टोर में आग लग गई, आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया। आग का आधी रात तांडव देख आसपास के लोगों की रूह भी कांप उठी। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई जो एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। तब तक आग ने पूरे दुकान मकान को अपने आगोश में ले लिया था वहीं स्थानीय युवाओं ने हिम्मत दिखाकर दुकान की ऊपरी मंजिल पर फंसे करीब आधा दर्जन लोगों को रेस्क्यू कर बड़ी मुश्किल से सुरक्षित निकाल लिया।

दूसरी फायर ब्रिगेड आने में लगे तीन घंटे
आग ने पूरी रात अपना रौद्र रूप दिखाया जिसकी लपटें शुक्रवार सुबह तक धधकती हुईं दिखाई दीं। इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग घटना स्थल पर मौजूद थे। फायर ब्रिगेड गाडिय़ों की लाइन लगी हुई थी। वहीं पहली फायर ब्रिगेड का पानी खत्म होने के बाद दूसरी फायर ब्रिगेड को आने में करीब 3 घंटे का समय लग गया। इस कारण आग और फैल गई और दुकान मकान खाक हो गया। बता दें कि बाह तहसील के सबसे बड़े किराना व्यवसाईयों में से एक विकास किराना स्टोर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ता था जिसे बीती रात दुकान के अंदर हुए शॉर्ट सर्किट ने खाक कर दिया।

ऊपर चले गए सोने
किराना स्टोर के मालिक विकास जैन के भाई विपिन जैन ने बताया कि हर रोज की तरह रात करीब 9:30 बजे उनके पिता महेश चंद जैन दुकान का शटर बंद करके दुकान के ऊपर हिस्से पर सोने के लिए चले गए थे। आधी रात उनकी मां ने कहा कि कुछ जलने की स्मैल आ रही है। उन्हें लगा कि बाहर सड़क पर कूड़ा जल रहा होगा। लेकिन उन्हें क्या पता था कि कुछ घंटे बाद उनकी दुकान और मकान को खाक कर देगी। कुछ घंटे बाद ही आग ने नीचे दुकान के हिस्से में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें ऊपर मकान में पहुंचने लगी तो सब हड़बड़ा गए। आनन-फानन में पड़ोसियों को फोन कर घटना की जानकारी दी।

तीन युवाओं ने नहीं की जान की परवाह
जब पड़ोसियों को आग के बारे में पता चला तो कुछ ही देर में पड़ोसी ठाकुर ऋ षि सिंह, चीनू भदौरिया और सोनू मौके पर पहुंचे। उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन किया। उधर हर मिनट आग बढ़ रही थी और ऊपर की मंजिल पर परिजनों की बचाने-बचाने की आवाज की आ रही थी। इस पर तीनों युवाओं ने अपनी जान की परवाह किए बिना रेस्क्यू करने के लिए दूसरी मंजिल का दरवाजा तोड़ दिया और एक-एक करके सभी परिजनों को सुरक्षित नीचे उतार लिया।

दो दिन पहले भरा था 70 लाख का सामान
विपिन जैन ने बताया किराना दुकान में बीते दो रोज पूर्व ही शक्कर की गाड़ी और रिफाइंड एवं डालडा के डिब्बे रखे गए थे। दो रोज पूर्व ही 70 लाख रुपए से अधिक कीमत का सामान दुकान में रखा गया था। इतना ही नहीं दुकान में पहले से भरा पड़ा कुंतलों ड्राई फ्र ट्स और सैकड़ो घी के डिब्बे और टीन ने आग में घी डाल दिया। गनीमत रही कि घर में रखें गैस सिलेंडर नहीं फटे नहीं तो आसपास का क्षेत्र भी आग की आहुति चढ़ जाता। आग के तांडव को इसी से समझा जा सकता है की पूरी रात भर आग जलती रही। इसे बुझाने के लिए तीन-तीन फायर ब्रिगेड लगी रही। आग के रौद्र रूप ने स्थानीय प्रशासन को हिलाकर रख दिया। भगवान का शुक्र है कि इतनी बड़ी घटना में कोई भी जान माल की घटना नहीं हुई। हजारों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।