आगरा(ब्यूरो)। आग लगने का आंकलन शॉर्ट सर्किट से बताया गया है। संकरी गलियों के कारण दमकल घटनास्थल तक नहीं पहुंची इससे खासी समस्या का सामना करना पड़ा।

भीषण आग के साथ होने लगे धमाके
टीला नंद राम स्थित ये गोदाम अनवर का है, जबकि जुगनू केमिकल से सोल बनाने का कार्य करता है। शनिवार को रोजाना की तरह इस फैक्ट्री में काम चल रहा था। फैक्ट्री में सभी मजदूर अपना काम कर रहे थे। तभी अचानक से एक कारीगर चिल्लाता हुआ बाहर निकला कि फैक्ट्री में आग लग गई है। आसपास के लोग कुछ समझ पाते इतनी देर में ही फैक्ट्री में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। लोगों को कुछ नहीं सूझा और लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को फोन किया। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।

संकरी गली में नहीं पहुंच सकी दमकल
टीला नंदराम में जहां आग लगी थी, वहां रोड छोटी है। जिससे आवागमन में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। आग लगने के बाद दमकलकर्मियों ने अपने वाहनों को बाहर खड़ा कर दिया। पाइप के जरिए पानी को घटनास्थल तक प्रेशर से डाला, जिससे आग की लपटें तो शांत हो गई, लेकिन पूरी फैक्ट्री से धुंआ निकलने लगा। इससे चारों ओर काला छा गया। इस दौरान अचानक रुक रुक कर धमाके भी होने लगे जिससे आसपास के लोग और दहशत में आ गए।

स्मोक स्ट्रोक से युवक बेहोश
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में सबसे अच्छी बात यह रही कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। धुंए के कारण एक युवक को जरूर तकलीफ हुई। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है और युवक की स्थिति खतरे से बाहर है। सूचना पर उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

50 हजार लीटर पानी से बुझी आग
दमकल विभाग के अनुसार फैक्ट्री में केमिकल और जूते की कतरन होने के कारण आग ने तेजी पकड़ी और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। चमड़ा और केमिकल आसानी से नहीं बुझता इसीलिए एक-एक करके दमकल की दस गाडिय़ां आग बुझाने में लग गई। दस गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाया गया। उस दौरान सीएफओ फायर महेन्द्र सिंह ने बताया कि आग को पूरी तरह बुझाने में 50 हजार लीटर पानी का इस्तेमाल किया गया है।

आग पर मुश्किल से पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौके की जांच पड़ताल की और आग बुझाने के दौरान वह खुद उपस्थित रहे। घनी आबादी में इतनी बड़ी आग के कारण दमकल कर्मचारियों के भी हाथ-पांव फूल गए थे लेकिन मुश्किल कार्य को भी आसानी से सकुशल निपटाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि आग के कारण शॉर्ट सर्किट से हो सकता है लेकिन पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

मंटोला थाना क्षेत्र के टीला नंद राम में एक केमिकल की फैक्ट्री बनी है, जहां दोपहर एक बजे के आसपास आग की सूचना कंट्रोल रूम पर मिली थी। आग पर पूरी तरह काबू पाने के लिए 50 हजार लीटर पानी का इस्तेमाल किया गया है। संकरी गली होने के कारण दमकलकर्मियों को समस्या का सामना करना पड़ा। खाली प्लॉट से दीवार को तोड़कर पानी के पाइप को आग की लपटों पर डाला गया था, इससेे पूरी तरह आग बुझ गई।
महेन्द्र कुमार सिंह, सीएफओ फायर