शरीर पर निकल रहे दाने
ओपीडी में बेचैनी के साथ ही उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या अधिक रही। एसएन की मेडिसिन की ओपीडी में 516 मरीजों को परामर्श दिया गया। इसमें 40 फीसदी मरीज घबराहट की समस्या के साथ परामर्श लेने आए। चर्म रोग विभाग की ओपीडी में 321 मरीजों को परामर्श दिया गया। इसमें 25 प्रतिशत मरीजों को शरीर में दाने की समस्या थी। बाल रोग की ओपीडी में 151 मरीजों को परामर्श दिया गया। बाल रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ। नीरज यादव ने बताया कि इस वक्त बच्चों को उल्टी-दस्त की समस्या हो रही है। उन्हें डिहाइड्रेशन होने पर यह समस्या हो रही है। इसके साथ ही गर्मी के कारण बच्चों को बुखार की भी समस्या होने रही है। कई मरीजों को एडमिट भी करना पड़ रहा है।
ओपीडी में लगी लाइन
सोमवार को जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में सोमवार को ओपीडी के पर्चे के लिए धुक्कामुक्की हुई। गर्मी और उमस में लाइन में लगे मरीजों की तबीयत बिगड़ गई। एक से दो घंटा इंतजार करने के बाद मरीजों को परामर्श मिल सका। अस्पताल से सभी दवाएं भी नहीं मिली।
मरीजों की हुई तबियत खराब
जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह आठ बजे से मरीजों की लाइन लग गई। 11 बजे के बाद पर्चे के लिए धक्कामुक्की होने लगी। पर्चे की लाइन में लगे ताजगंज निवासी अमित वर्मा, नाई की मंडी निवासी फरीदा बेगम की तबीयत बिगड़ गई। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाला। यहां 2500 मरीजों को परामर्श दिया गया। वहीं, एसएन मेडिकल कॉलेज में 2738 मरीज परामर्श लेने पहुंचे। पर्चे के साथ ही जांच के लिए मरीजों की लाइन लगी रही। मरीजों को दर्द निवारण से लेकर कफ सिरप, एंटीबायोटिक, चर्म रोग, नेत्र रोग की दवाएं बाजार से खरीदनी पड़ीं। जिला अस्पताल की प्रमुख अधीक्षक डॉ। अनीता शर्मा ने बताया कि गर्मी और उमस के बीच मरीजों की संख्या भी अधिक रही। दवाओं की उपलब्धता बढ़ाई गई है।
-------------
गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन हो रहा है। उल्टी-दस्त के मरीज आ रहे हैैं। कई मरीजों को बुखार की भी समस्या हो रही है। इस वक्त पानी खूब पिएं।
- डॉ। नीरज यादव, विभागाध्यक्ष, बालरोग विभाग, एसएनएमसी
भीड़ अधिक होने के कारण पर्चा बनवाने में परेशानी हुई। सभी दवाएं नहीं मिली हैं, दो तरह की दवाएं बाजार से खरीदने के लिए कह दिया है।
-प्रिया श्रीवास्तव, लोहामंडी
दो घंटे इंतजार करने के बाद नंबर आया, जांच के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ा। दवाएं भी पूरी नहीं मिली हैं।
-आभा ङ्क्षसह, घटिया आजम खां
--------------------
गर्मी में यह करें
- पानी खूब पीएं
- बासी खाना न खाएं
- लिक्विड डाइट अधिक लें
- तबीयत खराब हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
यह हो रही समस्या
- शरीर पर दाने निकल रहे
- रैशेज हो रहे
- बाल झड़ रहे हैैं
- उल्टी-दस्त
- बुखार
- डिहाइड्रेशन