आगरा(ब्यूरो)। जानकारी के अनुसार थाना पिढौरा के गांव गुही रामपुर निवासी विनीता देवी पुत्री रामचंद्र की शादी 2017 में आगरा के गांव बरारा हाल निवासी सिकंदरा नारायण विहार सौरभ के साथ हुई थी। विनीता के एक 4 वर्षीय पुत्र रिदान है। 2020 में से पति से विवाद के कारण विनीता पति से दूर होकर बच्चे के साथ अपने मायके गुही रामपुर में रह रही थी। पति-पत्नी के विवाद का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। विनीता का पुत्र रिदान शांति निकेतन पब्लिक स्कूल गोपालपुरा में पढ़ रहा है।

पुलिस की वर्दी में युवक ने वैन से खींचा
शुक्रवार को सुबह 8 बजे स्कूली वैन में बच्चा स्कूल के लिए जा रहा था। तभी स्विफ्ट कार एवं स्विफ्ट डिजायर दो कारों में सवार होकर अज्ञात पांच लोग आए जिसमें एक व्यक्ति फर्जी पुलिस सीओ की वर्दी पहने हुए था। जो कि दूसरी कार में सवार था। उक्त लोगों ने जबरन स्कूली वैन से बच्चे रिदान को खींच कर अपहरण कर अपनी स्विफ्ट कार में डाल लिया और भाग गए। स्कूल वैन चालक एवं ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।


शिकोहाबाद से बरामद किया बच्चा
सूचना पुलिसकर्मियों एवं अपहरण की सूचना पर पहुंची पीआरवी 0047 के कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी कर सीओ की फर्जी वर्दी में एक व्यक्ति सहित बच्चे के पिता को स्विफ्ट डिजायर गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें पुलिस थाने लेकर पहुंची और पूछताछ की गई है। सक्रिय पुलिस की मदद से दो व्यक्ति गिरफ्तार हुए वहीं पुलिस ने पकड़े हुए लोगों की निशानदेही पर पीछा करते हुए फिरोजाबाद के शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के पास से अगवा बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।


बच्चे के पिता और दादा-दादी हिरासत में
पुलिस द्वारा नकली पुलिसकर्मी सहित बच्चे के पिता और दादी तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक बच्चे के माता-पिता में विवाद चल रहा है। इस कारण फिल्मी स्टाइल में बच्चे को अगवा कर साथ ले जाने का प्रयास किया गया था। जिसे पुलिस की सक्रियता द्वारा निष्क्रिय किया गया है और बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।


अगला बच्चे को पुलिस ने शिकोहाबाद क्षेत्र से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया है। नकली पुलिसकर्मी सहित बच्चे के पिता और दादी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वैसे पति-पत्नी का विवाद चल रहा है। इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।
अमरदीप पाल, सीओ पिनाहट