ब्लॉगर मर्डर केस में परिजनों को धमकी, तीन पर मुकदमा
आगरा। ताजगंज क्षेत्र में स्थित ओमश्री प्लेटिनम अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से फेंककर हुई फैशन ब्लॉगर रितिका सिंह की हत्या की गई थी। ताजगंज स्थित ओम श्री अपार्टमेंट में 24 जून को घटना हुई थी। अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 404 में फैशन ब्लॉगर रितिका सिंह अपने दोस्त विपुल अग्रवाल के साथ लिव इन में रहती थी। उन्होंने पति आकाश गौतम को छोड़ दिया था। घटना वाले दिन पांच लोग आए थे। इनमें आकाश गौतम, दो महिलाएं और दो युवक थे। यह सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए थे। पति सहित तीन आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है।
एक नामजद, दो अज्ञात पर मुकदमा
ब्लॉगर मर्डर केस में सोमवार को रितिका की मां ने एमएमगेट थाने में तहरीर दी थी, जिसमें घर में घुसकर तीन लोगों ने मुकदमा वापसी के लिए धमकाया था, इस संबंध में तीन लोगों पर आरोप था, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रितिका के पिता सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि दिवाली अग्रवाल दो अन्य द्वारा धमकी दी थी कि जो रितिका के साथ हुआ है, वो आपके साथ भी हो सकता है, इससे दहशत में आए परिवार ने थाने में शिकायत की थी।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK