आगरा(ब्यूरो)। अब तक इस मामले में छह आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 29 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई है। जबकि 60 लाख रुपए फ्रीज कराने का दावा किया जा रहा है।
जमीन का हो चुका है फर्जी बैनामा
पीडि़त कृष्णा तोमर ने बताया कि एत्मादपुर क्षेत्र के गांव धरैरा में उनकी पैतृक जमीन के उसके नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए हैं, एक व्यक्ति को उसके नाम पर जमीन बेचने के लिए खड़ा किया गया है। जिसमें उसके सहयोगी सुबोध सूदन, भूपेन्द्र सिंह, प्रवेन्द्र सिंह तोमर, गौरव सिंह व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर दीपेश गुप्ता पुत्र डॉ। प्रदीप कुमार गुप्ता डायरेक्टर नेमिनाथ मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल, रिसर्च सेंटर के नाम बैनामा करा दिया। इन सभी ने जमीन का बैनामा कराने को फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। उस जमीन की कीमत चार करोड़ रुपए के आसपास है। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी में थाना एत्माद्दौला में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
फर्जी रिश्तेदार बनाने को खर्च किए 12 लाख
पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपी ने अमित सिसौदिया, अखंड प्रताप सिंह (फर्जी बहनोई भूपेन्द्र्र) एवंं पूनम रानी (फर्जी बहन) बताया गया कि आरोपी प्रवेन्द्र को भांजा एवं साड़ू बताया था, प्रवेन्द्र और उसने मिलकर करोड़ों रुपए की जमीन का फर्जी बैनामा साजिश को तैयार किया था। इसमें हमें अन्य लोगों की सहायता की जरूरत थी। हमने वादी कृष्णा के तौर पर 2.5 लाख रुपए में अनिल को, बहनोई भूपेन्द्र के तौर पर 4.5 लाख रुपए में अखंड प्रताप सिंह एवं बहन के रूप में पूनम रानी पाठक को तैयार किया था। इसके लिए 12 लाख रुपए मिले थे। जिसमें से 5 लाख रुपए पुलिस ने बरामद किए हैं। जबकि बाकी रकम खर्च कर दी गई।
फर्जी रिश्तेदारों की कहानी, उनकी जुबानी
आरोपी अखंड प्रताप सिंह (फर्जी कृष्णा का बहनोई) द्वारा बताया गया कि उसे वादी के बहनोई के रूप में कार्य करने के लिए 4.5 लाख रुपए मिले थे। पुलिस ने उसके पास से 25 हजार रुपए बरामद किए गए हैं, इसी रकम में से उसने 2 लाख 75 हजार रुपयों की बुलैट मोटरसाइकिल खरीद ली, बाकी बची रकम को खर्च कर दिया गया।
बहन के लिए 3 लाख की हुई थी डील
महिला आरोपी पूनम रानी पाठक (फर्जी कृष्णा की बहन) द्वारा बताया गया कि उसे वादी की बहन के रूप में कार्य करने के लिए 3 लाख रुपए देने की बात की थी लेकिन अमित गर्ग ने केवल 90 हजार रुपए ही दिए थे। उस रकम में से पुलिस ने 15 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। शेष रुपए बैंक एवं कुछ रुपए खर्च किए गए हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
-अमित सिसौदिया पुत्र रामबहादुर सिंह निवासी बासरतना थाना एत्मादपुर
-अखंड प्रताप सिंह पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी जरानी खुर्द थाना सकरोली एटा
-पूनम रानी पाठक पत्नी मनीष पाठक निवसी नगला जमुनी नरायच थाना एत्माद्दौला
एक दिन पूर्व पकड़े गए आरोपी
-अमित गर्ग पुत्र कुलदीप उर्फ मोनू पण्डित निवासी नगला गोबर्धन थाना बरहन
- कुलदीप उर्फ मोनू पण्डित पुत्र स्व। कृष्णदत्त निवासी नगला गोबर्धन थाना बरहन
-अनिल कुमार (फर्जी कृष्णा तोमर) पुत्र भूदेव सिंह निवासी जरानी खुर्द थाना सकरौली, एटा।
शातिरों से की गई बरामदगी
-5,40,000 रुपए, फर्जी बैनामा से प्राप्त की रकम
-बुलट मोटरसाइकिल, फर्जी बैनामा के पैसों से खरीदी
-जमीन के फर्जी बैनामा में अब तक बरामद रकम
29 लाख रुपए
-पुलिस टीम ने बैंक अकाउंट में फ्रीज कराई रकम
60 लाख रुपए
फर्जीवाड़ा को खुलासा करने वाली टीम
कुलदीप दीक्षित प्रभारी एसओजी, निरीक्षक सर्वेश कुमार थाना एत्मादपुर, उनि सचिन धामा प्रभारी सर्विलांस, उनि। ललित कुमार भाटी थाना एत्मादपुर, उनि विवेक शर्मा, उनि। खुबेब अहमद समेत पुलिस कांस्टेबल मौजूद रहे।
पुलिस कमिश्नर ने की घोषणा
जमीन को लेकर फर्जीवाड़ा के आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 50,000 के पुरुस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है, वहीं शेष आरोपियों को गिरफ्तार करने और रकम बरामद के निर्देश दिए गए हैं।
फर्जीवाड़ा कर जमीन बेचने वाले छह आरोपियों को अब तक पुलिस ने अरेस्ट किया है, 29 लाख रुपए बरामद किए गए हैं, शेष 60 लाख रुपए आरोपियों के बैंक खाते में फ्रीज कराए गए हैं। इस मामले में और भी आरोपियों के नाम सामने आए हैं।
सत्यनारायण, अपर पुलिस आयुक्त