आगरा(ब्यूरो)। इसमें पैन को आधार से लिंक करने से लेकर इनकम टैक्स के नियमों में बदलाव होंगे। इस दौरान गोल्ड ज्वैलरी खरीदने के नियम भी बदलेंगे। इसलिए इन जरूरी नियमों को जान लें।
यूपीआई जरा देखकर
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने हाल ही में जारी एक सर्कुलर में सलाह दी है कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पर होने वाले प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (पीपीआई) पर शुल्क लागू किया जाए। हालांकि एनपीसीआई ने रिलीज जारी कर स्थिति साफ कर दी है कि आम ग्राहकों के लिए, जो खातों से खातों में लेनदेन करेंगे उनके लिए यूपीआई मुफ्त बना रहेगा।
हो सकता है आपका पैन निष्क्रिय
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पैन और आधार को लिंक करने की समय सीमा 31 मार्च, 2023 तय की है। यदि आप इस समय सीमा के भीतर दोनों दस्तावेज को लिंक नहीं करते हैं, तो पैन निष्क्रिय हो जाएगा। इसके बाद इसे फिर से एक्टिवेट करने के लिए आपको इसे अपने आधार से लिंक कराते हुए दस हजार रुपए जुर्माना देना होगा। आगरा में 20 लाख से अधिक पैन कार्ड हैैं।
गाड़ी खरीदना हो जाएगा मंहगा
भारत स्टेज-2 के लागू होने से ऑटोमोबाइल कंपनियों की लागत बढऩे वाली है। ऐसे में मारूति, टाटा समेत कई कंपनियां गाडिय़ों की कीमत बढऩे वाली है। सभी कंपनियों ने एक अप्रैल से अपनी नई दरें लागू करने का फैसला किया है। अलग-अलग कंपनियों की कारों की कीमत 50 हजार रुपए तक हो सकती है। आगरा में हर साल 50 हजार से अधिक फोर व्हीलर की सेल हो जाती है।
सोने को देखकर खरीदें
एक अप्रैल से देश में सोने की बिक्री के नियमों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। एक अप्रैल से ज्वैलर्स सिर्फ वही ज्वैलरी बेच सकेंगे, जिस पर छह अंकों का एचयूआईडी नंबर दर्ज होगा। उपभोक्ता विभाग ने ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए 18 जनवरी 2023 को यह फैसला लिया था। पहले एचयूआईडी वैकल्पिक था। वहीं ग्राहक पुराने आभूषणों को बिना हॉलमार्क मार्क के बेच सकेंगे। आगरा में हर साल 200 करोड़ से अधिक का ज्वैलरी कारोबार होता है।
बीमा से मिलने वाली आय पर देना होगा टैक्स
अगर आप पांच लाख रुपए से ज्यादा की सालाना प्रीमियम पॉलिसी खरीदने वाले हैं तो यह खबर आपको चौंका सकती है। सरकार ने बजट 2023 में ऐलान किया था कि एक अप्रैल से सालाना पांच लाख रुपए से ज्यादा प्रीमियम वाली बीमा योजना से होने वाली आय पर टैक्स देना होगा। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इसमें यूलिप प्लान को शामिल नहीं किया गया है।
फ्रीज हो सकता है डीमैट अकाउंट
अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो यह खबर आपके लिए है। डीमैट खाताधारकों को एक अप्रैल से पहले नामांकन दाखिल करना आवश्यक है। ऐसा करने में विफल रहने पर खाताधारकों के खाते को फ्र ज कर दिया जाएगा। सेबी के सर्कुलर के मुताबिक डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट में नॉमिनी को जोडऩा जरूरी है। ऐसा नहीं करने की स्थिति में आपका अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा।
गैस कीमतों में हो सकता है बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को सरकारी तेल कंपनियां गैस और सीएनजी की कीमतों में बदलाव करती हैं। ऐसे में देखना होगा कि कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में राहत मिलती है या इसमें बढ़ोतरी दर्ज की जाती है।
आयकर नियमों समेत कई प्रकार के नियमों में एक अप्रैल से बदलाव हो जाएगा। इसका असर सीधा आम लोगों पर पड़ेगा। इन नियमों को सभी को समझना जरूरी है।
- शाकिल अली, कर अधिवक्ता