आगरा(ब्यूरो)। कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने शुक्रवार को ताज नेचर वॉक, वन ब्लॉक, शिल्पग्राम सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया। ताज नेचर वॉक में सुविधाओं की जानकारी ली। नेचर वॉक के गेट पर वेङ्क्षडग मशीन लगाने और आनलाइन टिकट सिस्टम को विकसित करने के लिए कहा। प्रभारी अधिकारी ने शौचालय बनवाने की मांग की।
ऑनलाइन टिकट सिस्टम पर जोर
इस पर कमिश्नर ने स्थान का चयन करते हुए शौचालय बनवाने के आदेश दिए। मुख्य प्रवेश द्वार का सुंदरीकरण कराने के लिए भी कहा। ताज वन ब्लॉक को आमजन के लिए खोलने के आदेश दिए। ताज खेमा में सुविधाएं बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बैटरी चलित वाहनों के समय को बढ़ाया जाए। पर्यटकों को किसी भी तरीके की असुविधा नहीं हो। ताजमहल के पास लपकों पर अंकुश लगाने के लिए कहा। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक दुकान के बाहर वस्तुओं की रेट लिस्ट नहीं लगी है। कुछ दुकानदारों द्वारा लपकागिरी को बढ़ावा दिया जाता है। दुकानदारों का व्यवहार अच्छा नहीं रहता है। यहां तक टिकटों को गलत तरीके से उपलब्ध करवाया जाता है। ओवर रेङ्क्षटग को रोकने के लिए दुकानों के बाहर रेट लिस्ट या फिर बार कोड प्राइस टैग लिस्ट लगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पर्यटकों से नियमित अंतराल में फीडबैक भी लिया जाए। डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, अपर नगरायुक्त सुरेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।
अलग से बनेगा प्लान
कमिश्नर ने लपकों पर अंकुश लगाने और इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए अलग से प्लान बनाने के आदेश दिए। दुकानदारों के कर्मचारियों का परिचय पत्र जारी होगा। बीएसए को आदेश दिया कि लपकागिरी में शामिल बच्चों को चिह्नित किया जाए। इन्हें स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया जाए।
कमिश्नर ने यह भी दिए आदेश
- ताजमहल के समीप बने डलावघर को एक माह में शिफ्ट किया जाए।
- ताज नेचर वॉक के समीप डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएं।
- सूर्यास्त के बाद भी कुछ घंटे तक बैटरी चलित वाहनों का संचालन हो।
-ताजमहल के पास साइनेज की संख्या में बढ़ोतरी हो।
- ताजमहल के पास सफाई व्यवस्था को और भी बेहतर किया जाए।