आगरा। आंसर शीट चेक करते समय इस बार परीक्षक को हर एक पेज पर चेकिंग करने के साथ नंबर भी दर्शाना होगा, लास्ट पेज पर टोटल के साथ पहले पेज पर पूरी डिटेल देनी होगी। इससे भविष्य में किसी प्रकार का चेलेंज आने पर फिर से आंसर शीट को री-चेक करने में आसानी रहेगी। साथ परीक्षार्थी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए भी बेहतर रहेगा। संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ। मुकेश अग्रवाल द्वारा इस संबंध डीएचई, डिप्टी हेड एग्जामनर को ट्रेंड किया गया।
युपी बोर्ड ने शुरू की पहली बार पहल
बोर्ड की ओर से पहली बार बोर्ड परीक्षार्थियों को अच्छी हैंडराइटिंग यानी साफ-सुथरी आंसर शीट व लेखन पर एक अंक अतिरिक्त प्रदान किया जाएगा। परिषद ने यह निर्णय लेते हुए मूल्यांकन में परीक्षकों को मंशा अनुसार अच्छे हस्त लेख यानी गुड हैंडराइटिंग पर हर विषय या प्रश्नपत्र में छात्रों को एक-एक अतिरिक्त नंबर देने को कहा है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है की प्रश्न पत्र के पूर्णांक से छात्र को मिले अंक अधिक नहीं होने चाहिए।
इस तरह की जाएगी मार्किं ग
उदाहरण के तौर पर अगर प्रश्न पत्र 50 अंक का है और परीक्षार्थी को पूरे 50 अंक मिल गए हैं तो अच्छी हैंडराइटिंग पर एक और अंक देकर 51 नहीं किया जा सकता। इस संबंध में शनिवार को डीएचई के साथ बैठक में केन्द्र हेड द्वारा जानकारी दी गई। वहीं संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ। मुकेश अग्रवाल ने शहर में बने सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
मूल्यांकन के लिए बनाए गए सभी केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं, वहीं सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है, मूल्यांकन से पहले सभी डीएचई को प्राप्त निर्देशों की जानकारी दी गई है। रविवार को भी मूल्यांकन कार्य जारी रहा।
- डॉ। मुकेश अग्रवाल, संयुक्त शिक्षा निदेशक