आगरा(ब्यूरो) । डॉ। बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय कल्चरल कार्निवाल जी-20 वसुदेव कुटुंबकम का भव्य शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर आशु रानी के द्वारा जेपी ऑडिटोरियम खंदारी परिसर में किया गया। दो दिवसीय इस आयोजन में पहले दिन चित्रकला रंगोली और हुनर हाट का आयोजन किया गया, जिसमे छात्र-छात्राओं ने जी-20, देशभक्ति, वन अर्थ वन फैमिली वन फ्यूचर पर रंगों को कैनवास पर उकेरा। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में 450 से अधिक प्रतिभागी छात्रों ने प्रतिभाग किया है, जिसमें आज रंगोली और चित्रकला विधाओं में छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बना।
स्टूडेंट््स को दिया आगे बढऩे का संदेश
कुलपति ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए एक परिवार की भांति मिलजुल कर आगे बढऩे का संदेश दिया। इस तरह के कार्यक्रम को करने के लिए छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया। वासुदेव कुटुंबकम की आगरा की थीम महिला सशक्तिकरण और बाल विकास पर उन्होंने सभी को ज्यादा से ज्यादा जागरूकता का प्रचार प्रसार करने के लिए प्रोत्साहित किया। कल्चरल कार्निवाल में संयोजक प्रोफेसर बीएस शर्मा व कार्यक्रम सचिव डॉ। मोनिका अस्थाना ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला सशक्तिकरण व बाल विकास के मुद्दे को ध्यान में रखकर इस थीम पर ही कार्यक्रम का दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। प्रोफेसर आर के अग्निहोत्री ने कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित किया और डॉक्टर नीलू सिन्हा ने जी-20 के मुद्दों पर प्रकाश डाला। प्रोफ़ेसर संजीव कुमार, प्रोफ ब्रजेश रावत, प्रोफ़ेसर संजय चौधरी, प्रोफेसर शरद उपाध्य, प्रोफेसर बिंदु शर्मा, इंजीनियर तरुण श्रीवास्तव, प्रोफेसर अनिल गुप्ता, प्रोफेसर मनु प्रताप सिंह, प्रोफेसर अचला, डॉ अर्चना, आदि उपस्थित रहे।
आज होगा कार्यक्रम
कल इस कल्चर कार्निवाल का दूसरा दिन है जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन जे पी सभागार में किया जाएगा।
निबंध प्रतियोगिता में संपूर्ण पृथ्वी का बताया महत्व
शुक्रवार को वसुधैव कुटुंबकम भारत जी 20 प्रेसीडेंसी पर ध्यान केंद्रित करना निबंध लेखन प्रतियोगिता पर आगरा वनस्थली विद्यालय में बच्चों को सम्पूर्ण पृथ्वी के महत्व को जानने के लिए विद्यालय में एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यालय के अध्यक्ष वीके मित्तल और प्रधानाचार्य मनीष मित्तल द्वारा बताया गया कि पृथ्वी को बचाने के लिए हमें खास अवसर पर कम से कम एक वृक्ष तो अवश्य लगाना चाहिए। विद्यालय प्रबंधिका रीना जालान, निर्देशिका स्वाति चंद्रा ने सेमिनार में आए हुए सभी प्रशिक्षुओं व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
प्लास्टिक से बनी चीजों का न करें प्रयोग
आगरा वनस्थली विद्यालय की कोऑर्डिनेटर नुपुर सिंघल ने प्लास्टिक से बनी चीजों का पूर्णता ना प्रयोग में लेने की सलाह दी व उसके दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। इस दौरान विद्यालय के टीचर्स कुमारी अनू गुप्ता, रोहित गोयल, प्रीति गोरख, संजय यादव, वेद प्रकाश, प्रिया तोमर, सुनील निषाद, देवांगना, मीना यादव, रश्मि, डिंपल, प्रीति, लक्ष्मी, वंदना, पूजा आदि उपस्थित रहे।
उत्साहपूर्वक अपने भाव किए व्यक्त
एक पहल पाठशाला में आयोजित प्रतियोगिता में 100 स्टूडेंट्स ने प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता को सफल बनाने में अंकित खंडेलवाल, शालिनी, नवीन, आराधना, शालिनी भटनागर का सहयोग सराहनीय रहा।