आगरा। जिन कॉलेजों पर पिछले साल आरोप थे, उन्हें फिर से सूची में स्थान दिया गया है। यही नहीं, नियमों को धता बता कुछ कॉलेजों को आपस में ही केंद्र बना दिया गया है। यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षाओं के लिए 28 नोडल केंद्र और 210 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सूची जारी करने के बाद यूनिवर्सिटी ने गुरुवार चार बजे तक आपत्तियां मांगी थीं। जिसमें ऐसे कॉलेजों को हटाया जाएगा, जिनका रिकॉर्ड पूर्व में ठीक नहीं रहा है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जरुरत के अनुसार केन्द्र बनाए गए हैं।

दो कॉलेजों में नहीं अनुमोदित शिक्षक
देवरी रोड स्थित पंचशील कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डा। वीरेंद्र केशव ने कुलपति से 20 अप्रैल को लिखित शिकायत की थी कि प्रबंध समिति ने उन्हें गलत तरीके से हटाकर राम कैलाश नाम के व्यक्ति को प्राचार्य बना दिया है। यह अर्ह नहीं है और उसके बाद यूनिवर्सिटी से अनुमोदन भी नहीं है। शिकायत होने के बावजूद इस कॉलेज को भी केंद्र बना दिया गया है। फिरोजाबाद के भी दो कॉलेजों में अनुमोदित शिक्षक नहीं है, लेकिन उन्हें भी केंद्र बना दिया गया है।

परीक्षा केन्द्रों की अदला-बदली
शासन का आदेश है कि आपस में केंद्रों की अदला-बदली नहीं की जाए। इसके बावजूद कॉलेज कोड 188 बोहरे पातीराम कॉलेज का सेंटर सीएस मेमोरियल कॉलेज को बनाया गया है और सीएस मेमोरियल कॅालेज का केंद्र बोहरे पातीराम कॉलेज है।

केंद्र बनाने को लेकर उठे सवाल
पिछले साल सितंबर में हुई सेमेस्टर परीक्षा में उखर्रा स्थित एसआर कॉलेज में नकल के लिए छात्रों से मांगे जा रहे रुपयों का आडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उस केंद्र को निरस्त कर दिया था। इन सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची में एक बार फिर से एसआर कॉलेज का नाम शामिल है। इसको केन्द्र बनाए जाने को लेकर सवाल खड़े हुए हैं।



जिन कॉलेजों के बारे में सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पंचशील और अदला-बदली में बने कॉलेजों की सूचना प्राप्त हुई है। इस पर जल्द ही कदम उठाया जाएगा। नियम अनुसार ही परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे।
डॉ। विनोद कुमार ङ्क्षसह, कुलसचिव