45 रुपए की टिकट 60 रुपए में
उज्जैन से 20 टूरिस्ट का ग्रुप मंगलवार सुबह ताजमहल देखने पहुंचा था। शिल्पग्राम रोड स्थित सितारा होटल के समीप उन्हें एक युवक मिला। उसने उन्हें ऑनलाइन टिकट बुक कर देने की बात कही। टूरिस्ट युवक के साथ शिल्पग्राम रोड स्थित एक पेठा स्टोर पहुंचे। उन्हें 20 टिकट दीं और प्रत्येक टिकट के 60 रुपए वसूल किए। जबकि ताजमहल की ऑनलाइन टिकट 45 रुपए की ही है। टूरिस्ट जब ताजमहल के पूर्वी गेट पर पहुंचे तो टिकट चेकिंग में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के कर्मचारी ने तीन टिकट फर्जी होने की जानकारी दी। वीकेंड में शनिवार व रविवार को पश्चिमी गेट पर लपके सक्रिय रहते हैं। टिकट ङ्क्षवडो पर लंबी लाइन से बचने को टूरिस्टउनके जाल में फंस जाते हैं।

टूरिस्ट की कंप्लेन पर धोखाधड़ी मेें केस दर्ज
ताजमहल पर टूरिस्ट को मंगलवार को इस्तेमाल हो चुकी टिकट पुन: बेच दी गईं। पूर्वी गेट पर चेकिंग में टूरिस्ट को पकड़ लिया। टूरिस्ट ने टिकट बेचने वालों से शिकायत की तो उससे अभद्रता की गई। टूरिस्ट का कहना था कि टिकट प्रिंटिड थीं, इस मामले में टूरिस्ट की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ओर सुरक्षा एजेंसी इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही हैं।

टिकट से पहले हो चुकी है एंट्री
कर्मचारी ने बताया कि इन टिकट पर पहले ही एंट्री हो चुकी है। इसके बाद टूरिस्ट वापस पेठा स्टोर पहुंचे। वहां मौजूद युवक व उसके साथी से जब टूरिस्ट ने इस्तेमाल हो चुकी टिकट देने की बात कही तो दोनों अभद्रता पर उतर आए। पर्यटन पुलिस ने उज्जैन निवासी राजेन्द्र सिंह की शिकायत पर हेमू निवासी धांधूपुरा और शानू पता अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।


विंडो पर लगती है लंबी लाइन
इससे वीकेंड में शनिवार व रविवार को ताजमहल पर भीड़ उमडऩे से टिकट ङ्क्षवडो पर लंबी लाइन लग जाती हैं। लाइन से बचने को टूरिस्ट स्मारक पर सक्रिय लपकों से टिकट बुक कराते हैं। ताजगंज में पूर्वी गेट, आरके फोटो स्टूडियो चौराहा, ताजगंज बाजार में टूरिस्ट को दुकानदार टिकट बुक कर देते हैं। एएसआई अगर टिकट ङ्क्षवडो की संख्या बढ़ा दे तो टूरिस्ट को आसानी से टिकट मिल सकेंगी।


नेटवर्क की प्रॉब्लम अधिक
ताजमहल के समीप मोबाइल टावर नहीं लगे हैं, इससे पूर्वी व पश्चिमी गेट पर नेटवर्क की समस्या भी रहती है। इसकी वजह से टूरिस्ट टिकट ङ्क्षवडो पर लगी स्टैंडी पर मुद्रित क्यूआर कोड को स्कैन कर ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर पाते हैं। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। फरवरी में आगरा में हुई जी20 की बैठक के समय ताजमहल पर नेटवर्क की समस्या को देखते हुए सेल टावर ऑन व्हील लगाए गए थे। इससे ताजमहल पर मोबाइल नेटवर्क की स्थिति में सुधार आया था, लेकिन अप्रैल में यह टावर हटा दिए गए।


क्या कहते हैं जिम्मेदार.

विभाग के पास मेन पावर की कमी है, इसके चलते सभी टिकट ङ्क्षवडो नहीं खोली जाती हैं। ताजमहल की ऑनलाइन टिकट वेबसाइट से कहीं से भी टूरिस्ट बुक कर सकते हैं। इससे उनका समय और पैसा दोनों बचेंगे।
डॉ। राजकुमार पटेल, अधीक्षण पुरातत्वविद्


टूरिस्ट को इस्तेमाल की हुई टिकट बेचने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उज्जैन से आए टूरिस्ट ने शिकायत की थी, पेठा स्टोर पर उनसे टिकट वापस मांगी गई थी, इस मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
रीना चौधरी, इंस्पेक्टर पर्यटन