फर्जी नंबर प्लेट का कर रहे थे इस्तेमाल
थाना कमला नगर पुलिस को एटीएम फ्र ॉड करने वाले गैंग को रविवार चेकिंग के दौरान अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने चार शातिरों को अरेस्ट किया है। इनके पास से एक लाख रुपए से अधिक रकम व अन्य सामान बरामद किया है। पकड़े गए सभी बदमाश मथुरा से दक्षिण बाईपास होते हुए ग्वालियर की तरफ जा रहे थे। इनकी कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी।
शातिर इस तरह करते थे फ्रॉड
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एटीएम मशीन को खोलकर एटीएम कार्ड लगाने वाले स्थान पर पीछे की साइड से स्क्रू ड्राइवर को निकाल देते थे, जिससे एटीएम कार्ड मशीन के अंदर गिर जाता था। इसके बाद वह मशीन में उपर की साइड पर अपना ताला लगा देते थे। एक साथी एटीएम केबिन के अंदर आकर पैसे निकालने वाले व्यक्ति को गुमराह कर धोखे से उसका एटीएम पिन देख लेता था। उसके बाद बाहर निकल आता था। पैसे निकालने आया व्यक्ति परेशान होकर अपना एटीएम कार्ड मशीन के अंदर छोड़कर चला जाता था। इसके बाद आसानी से मशीन से एटीएम कार्ड को कलेक्ट कर लिया करते थे।
बिहार से आए थे रोजगार की तलाश में
पुलिस को बदमाशों ने बताया कि वे ग्राहक के जाने के बाद एटीएम के अंदर आकर एटीएम मशीन पर लगे अपने ताले को खोल कर एटीएम कार्ड को निकाल लेते थे और फिर दूर जाकर चोरी किए गए एटीएम कार्ड से अन्य एटीएम मशीन पर जाकर पैसे निकाल लेते थे। पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर बदमाश बिहार के रहने वाले हैं। वीरू पांडेय ने बताया कि वे शहर में रोजगार की तलाश में आए थे, पहले मजदूरी करते थे, बाद में साथियों के साथ मिलकर एटीएम से ठगी का रास्ता अपनाया।
इन घटनाओं दे चुके हैं अंजाम
-शातिरों ने बलकेश्वर चौराहा के पास केनरा बैंक के एटीएम पर वारदात को अंजाम दिया था।
-बदमाशों ने राधास्वामी आश्रम के पास आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से 69 हजार रुपये निकाले थे
-मथुरा के हाइवे के पास बड़े मंदिर जाने वाले रास्ते पर केनरा बैंक के एटीएम से कार्ड चोरी किया था।
पकड़े गए शातिर चोर
-वीरू पांडेय पुत्र राजेंद्र पांडेय निवासी मोहल्ला बढ़ की डेला परैया मार्ग थाना देल्हा, गया बिहार
-सुरेंद्र कुमार पुत्र वीरेंद्र निवासी ग्राम धनेटा, थाना फतेहपुर गया बिहार
-निशांत राज पुत्र विनय कुमार निवाीस ग्राम ईसे वजीरगंज गया बिहार
-जावेद खान पुत्र अब्दुल जब्बार खान निवासी गांव मझौली थाना फतेहपुर जिला गया बिहार
एटीएम से रुपए निकालने वाले ग्राहकों को निशाना बनाने वाले गैंग के चार आरोपियों को उनके बाइक के नंबर से ट्रैस किया था, एक लाख से अधिक नकदी और अन्य दस्तावेज जब्त किए कए हैं।
सूरज राय, डिप्टी पुलिस कमिश्नर