विकास कार्यों की समीक्षा

सोमवार को विकास भवन में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल ने कहा कि बाह-बिजौली रोड, कछपुरा रोड सहित अन्य सड़कों का सत्यापन तीसरी एजेंसी द्वारा किया जाएगा। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने बताया कि अवंतीबाई चौराहा से ग्वालियर रोड तक छह लेन रोड बन रही है। बिजली की लाइन न हटने के कारण पेड़ों का कटान नहीं हो पा रहा है। डीएम ने अटल विहारी वाजपेयी सांस्कृतिक संकुल केंद्र बटेश्वर का कार्य तेजी से पूरा कराने पर जोर दिया। रेट्रोफिङ्क्षटग के कार्यों में मिल रही शिकायतों पर नाराजगी जताई। कहा कि पाइप लाइन की गुणवत्ता की जांच कराई जाए।

एजेंसी को जिम्मा सौंपा जाए

कार्य हैंडओवर होने से पूर्व अगर लीकेज हो जाता है तो तीसरी एजेंसी को जांच का जिम्मा सौंपा जाए। डीएम ने सभी गो संरक्षण केंद्रों में चारा और पानी की कमी न होने पर जोर दिया। ठीक तरीके से हैंडपंपों की रिबोङ्क्षरग व मरम्मत कराने के लिए कहा। बैठक में सीडीओ ए। मनिकंडन, सीएमओ डॉ। अरुण प्रकाश, डीआईओएस मनोज कुमार, सहायक श्रमायुक्त पल्लवी अग्रवाल मौजूद रहीं। बैठक में उपस्थित न होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी(डीपीआरओ) नितिन का वेतन काटने का आदेश दिया।

---

35.94 प्रतिशत के नहीं बने कार्ड

डीएम ने सीएमओ की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। समीक्षा में पाया गया कि जिले में 35.94 प्रतिशत परिवारों के एक भी गोल्डन कार्ड नहीं बना है। इस पर डीएम ने हर दिन की रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए।