आगरा : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दूसरे दिन शुक्रवार को सात स्थानों पर ब्यूटी पार्लर और मेहंदी लगाने वालों के सैंपल लिए गए। 605 में से आठ में कोरोना की पुष्टि हुई है।
प्रभारी अधिकारी डा। एसके वर्मन ने बताया कि पहले दिन आटो और रिक्शा चालकों के सैंपल लिए गए थे। दूसरे दिन राजा की मंडी, सदर, कमला नगर, बल्केश्वर, बिजलीघर, राजपुर चुंगी, शाहगंज आदि स्थानों पर ब्यूटी पार्लर और मेहंदी लगाने वालों के सैंपल लिए गए। 605 के एंटीजन टेस्ट में आठ की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें मामूली लक्षण मिले हैं, इन सभी को होम आइसोलेट किया गया है। इनके संपर्क में आए लोगों की कांटेक्ट ट्रे¨सग के बाद जांच कराई जाएगी। शनिवार को मिष्ठान विक्रेताओं के एंटीजन टेस्ट किए जाएंगे।
तीन आटो चालकों की रिपोर्ट पाजिटिव
गुरुवार को 434 आटो और रिक्शा चालकों के एंटीजन टेस्ट किए गए थे, इनमें तीन में कोरोना की पुष्टि हुई है। इन सभी को भी होम आइसोलेट किया गया है।