पांच महीने पहले बिछाई गई थी सीवर लाइन
शास्त्रीपुरम एफ ब्लाक में डीपीएस, गायत्री पब्लिक स्कूल समेत कई शिक्षण संस्थान है। आसपास कई कॉलोनियां भी हैं। पांच महीने पहले जोनल पार्क से मुगलिया रोड में जल निगम ने सीवर लाइन और जल संस्थान ने पानी की लाइन बिछाई थी। सड़क की मरम्मत नहीं कराई। दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट ने 16 मई के अंक में छात्र-छात्राओं व क्षेत्रीय निवासियों की समस्या को प्रकाशित किया। जल निगम ने अपने हिस्से की सड़क की मरम्मत करा दी। जल संस्थान द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं कराने से दो पहिया व चार पहिया वाहन गलत दिशा (रांग साइड) से आ रहे हैं। वैष्णो विहार निवासी व ब्यूटी पार्लर संचालक चंचल सेन ने बताया कि धूल उड़ती रहती है। सुबह-शाम को घर के बाहर सफाई करानी पड़ती है। जनरल स्टोर संचालक लता ने बताया कि कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं हुई है।


एक तरफ की सड़क की मरम्मत की गई है। चार पहिया वाहन सड़क के बीचोंबीच चलते हैं। इसके चलते पैदल आने जाने वाले लोगों को असुविधा होती है।
बबलू, क्षेत्रीय निवासी

एक तरफ का रोड नहीं बनने से रांग साइड से आना पड़ता है। दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। इससे आने-जाने में बहुत डर लगता है। अक्सर वाहन टकरा जाते हैं।
वीरेंद्र, क्षेत्रीय निवासी

ये हैं जिम्मेदार: आशीष ङ्क्षसह-अवर अभियंता (जेई) व आदित्य कुमार-सहायक अभियंता (एई)

पानी की लाइन बिछाने के लिए सड़क की खोदाई की गई थी। इस क्रम में लगभग दो किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत होनी है। सड़क मरम्मत के लिए नगर निगम को पत्र भेजा गया है।
-एसके श्रीवास्तव, महाप्रबंधक, जल संस्थान