ड्रोन कैमरे से बूथों की निगरानी
नगर निकाय चुनाव के लिए चार मई गुरुवार को मतदान किया जाएगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए हैं। सात हजार से अधिक पुलिस और पीएसी कर्मियों को लगाया जाएगा। अति संवेदनशील बूथों पर पुलिस के साथ पीएसी रहेगी। शहर और देहात में कानून व्यवस्था संभालने के लिए एक कंपनी आरएएफ रहेगी। संवेदनशील बूथों पर ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।
शहर में 383 में 38 संवेदनशील
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि आगरा में 383 बूथ हैं। इनमें 38 संवेदनशील हैं। इन पर अतिरिक्त फोर्स रहेगी। मोबाइल टीमें बनाई गई हैं। अधिकारी ऐसे बूथों की मॉनीट्रिंग करेंगे। एक कंपनी आरएएफ मिली है। यह अधिकारियों के साथ रहेगी। कानून व्यवस्था की स्थिति में आरएएफ कार्रवाई करेगी।
3 मई को पहुंचेगा केन्द्र पर फोर्स
आगरा कमिश्नरेट में सुरक्षा व्यवस्था को 2769 सिपाही और हेड कांस्टेबल, 3030 होमगार्ड, 643 निरीक्षक-दरोगा, 30 सेक्शन पीएसी के अलावा 300 सिपाही के साथ महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई है। तीन मई को फोर्स मतदान केंद्र पर पहुंच जाएंगी। पुलिस लाइन से वाहनों में फोर्स रवानगी करेगी। इनके अलावा अधिकारी और अतिरिक्त फोर्स रहेगी।
संवेदनशील बूथों पर ड्रोन से निगरानी
संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त फोर्स रहेगी। पुलिस के साथ पीएसी भी लगेगी। इसके साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। कानून व्यवस्था की स्थिति में अधिकारी फोर्स के साथ पहुंच जाएंगे। अगर, किसी व्यक्ति द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की जाती है। तो उसे तत्काल हवालात मेें डाल दिया जाएगा। चुनाव होने के बाद ही विचार किया जाएगा। डीसीपी सिटी ने बताया कि मतदान केंद्र के तय की परिधि में वाहन नहीं लाने दिया जाएगा। थाना पुलिस वाहन जाने से रोकेगी।
न करें धार्मिक, जातिगत, राजनीतिक
धार्मिक, जातिगत, राजनीतिक, व अन्य पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर लोगों को लड़ाने की कोशिश करने वालों पर पुलिस ने निगरानी रखना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया व्हाट्सएप व फेसबुक पर भड़काऊ मैसेज भेजकर माहौल बिगाडऩे वाले व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट करते हैं तो, ऐसे लोगों पर पुलिस समय रहते कार्रवाई करेगी। इस संबंध एडिशनल सीपी केशव चौधरी ने हिदायत दी है कि अगर कोई धार्मिक, जातिगत और राजनीतिक पोस्ट से आस्था को ठेस पहुंचाने की कोशिश करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्र में पुलिस ने गठित की कमेटी
ताजनगरी हमेशा ही धर्म को लेकर सेंसिटिव रही है। पिछले दिनों से लगातार धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट शेयर की जा रही हैं। आने वाले दिनों में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए सबसे ज्यादा सेंसिविट होती है। इसको लेकर कमेटियों की थाना स्तर मीटिंग भी शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने धर्म गुरुओं के साथ मीटिंग कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
3 को 6 महीने के लिए जिला बदर
शांतिपूर्णढंग से चुनाव कराने के लिए तीन अपराधियों को जिलाबदर किया गया है। जिसमें टोनी उर्फ ललित निवासी जीवनी मंडी थाना छत्ता, सिंधी उर्फ नवल किशोर पुत्र भगवान स्वरूप निवासी नया घेर, गांठ बाबू जीवनी मंडी थाना छत्ता को छह महीने के लिए जिला बदर किया गया है।
शहर और देहात में पैदल मार्च किया गया है, इस दौरान कई बूथों का भी निरीक्षण किया। वहीं पब्लिक से अपील की, कि वे सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड व शेयर न करें। ऐसा करने पर जेल भी जाना पड़ सकता है।
केशव चौधरी, एडिशनल सीपी
यह रहेगी फोर्स
2769 - सिपाही-हेड कांस्टेबल
643 - निरीक्षक-दरोगा
3030 - होमगार्ड
30 सेक्शन - पीएसी
100 - महिला पुलिसकर्मी
1 कंपनी -आरएएफ