आगरा(ब्यूरो)।राज्य के अलग-अलग यूनिवर्सिटी के साथ डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी को सबसे ज्यादा अनुदान सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए प्रदान किया गया। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष में रुपए एक करोड़ 57 लाख 77 हजार मात्र की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।
इन टॉपिक्स को किया सिलेक्ट
जिसके तहत गृह विज्ञान संस्थान की निदेशका प्रोफेसर अचला कक्कड़ को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर विमेन एंपावरमेंट के लिए अनुदान प्राप्त हुआ, डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस के लिए प्रोफेसर मनु प्रताप सिंह को, डिपार्टमेंट ऑफ केमिस्ट्री से प्रोफेसर अजय तनेजा को रोल ऑफ ग्रीन केमेस्ट्री इन कंट्रोलिंग एनवायरमेंटल पॉल्यूशन के लिए अनुदान प्राप्त हुआ, साथ ही प्रोफेसर संजीव कुमार डिपार्टमेंट ऑफ मैथमेटिक्स को प्रपोजल फॉर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन एडवांस मैथमेटिकल सॉफ्टवेयर लैब्स पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सुविधाओं के लिए अनुदान प्राप्त हुआ।
रिसर्च कार्य के लिए मिला अनुदान
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का यह अनुदान राज्य सरकार की ओर से आगरा विश्वविद्यालय को अगस्त माह में प्राप्त हुआ जो पूरे राज्य में सर्वाधिक है और अब इसके बाद नवंबर माह में राज्य विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को शोध कार्य के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट योजना के अंतर्गत अनुदान की स्वीकृति मिली है। जिसमें आगरा के डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी को एक बार फिर अनुदान प्राप्त हुआ।
इनको मिला अनुदान
-प्रो। अछला छौंकर, इंस्टीटयूट ऑफ होमसाइंस को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वूमेन इम्पलोयमेंट के लिए, 180000 रुपए
-प्रो। मनू प्रताप सिंह, डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर साइंस को स्टडी रिसर्च एंड डवलेपमेंट के लिए 87000 रुपए
-डॉ। अजय तनेजा, डिपार्टमेंट ऑफ कैमिस्ट्री के लिए रोल ऑफ ग्रीन कैमिस्ट्री इन कंट्रोलिंग इनवायरलमेंट पोपूलेशन के लिए 660000 रुपए
-डॉ। सनजीव कुमार, डिपार्टमेंट ऑफ मैथमेटिक्स, एडवांस मैथमैटिक्स सॉफ्टवेयर लेव के लिए 1624000 रुपए