आगरा(ब्यूरो)। आवास-विकास कॉलोनी में रिटायर्ड आईएएस केएम लाल के यहां तीन हफ्ते पहले बदमाशों ने वारदात की थी। गुरुवार रात लूट करने वाले तीन बदमाशों को सेंट्रल पार्क के पास पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया। गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया।

कोठी पर बोला था बदमाशों ने धावा
आवास विकास कॉलोनी सेक्टर तीन में 24 दिसंबर की आधी रात को रिटायर्ड आईएएस केएम लाल की कोठी पर बदमाशों ने धावा बोल दिया था। घर में उनकी पत्नी राकेश लाल, बेटी और साला भूपेंद्र थे। कटर से जंगला काटकर घुसे बदमाशों ने भूपेंद्र को बंधक बना उनका मोबाइल, सोने की अंगूठी और 25 हजार रुपए लूट लिए थे। भूपेंद्र पर तमंचा तान राकेश लाल का दरवाजा खुलवाने को कहा था। भूपेंद्र द्वारा साहस दिखाते हुए शोर मचाने पर बदमाश भाग गए थे।

फायरिंग में एक के पैर में लगी गोली
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर फायङ्क्षरग कर भागने का प्रयास करता एक बदमाश राजेश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। राजेश के अलावा पकड़े गए दो अन्य बदमाशों के नाम सोनू और सुभाष उर्फ लाला हैं। तीनों धनौली के रहने वाले हैं।

चोरी से पहले की थी कोठी की रेकी
बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वारदात से एक सप्ताह पहले उन्होंने रेकी की थी। उन्हें लगा था कि अधिकारी की कोठी होने के चलते वहां से लाखों रुपए और जेवरात मिलेंगे। बदमाशों से बाइक, मोबाइल, हथौड़ा, कटर, पेचकस आदि बरामद किया है।

धमकी भरे मैसेज से दहशत में था परिवार
अभी हमको जानते नहीं हो, बहुत बड़े शूटर हैं। तुम्हें भी देख लेंगे। पुलिस भी हमारा कुछ नहीं कर सकती है। इसे अच्छी तरह से समझ लो। बदमाश के एम लाल के परिवार को वाट््सएप पर धमकी भरे मैसेज भेज रहे थे। बदमाशों ने भूपेंद्र को बंधक बना उनका मोबाइल भी लूट लिया था। उनका मोबाइल वाईफाई से कनेक्ट कर वाट््सएप पर कई बार धमकी भरे मैसेज भेज चुके थे। इससे परिवार दहशत में था।


घटना में प्रयुक्त औजार हथौड़ा पेचकस प्लास जब्त
घायल बदमाश का नाम राजेश पुत्र कैलाश निवासी नगला नंदा धनौली मलपुरा वह अन्य दो साथी सोनू पुत्र प्रेम प्रकाश वह लाल उर्फ सुभाष पुत्र बल्केश्वर सिंह निवासी धनौली मलपुरा पकड़े गए। आरोपियों से एक नाजायज तमंचा एक जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस, आवास-विकास सेक्टर 3 के मकान में हुई चोरी की घटना में गया हुआ मोबाइल बरामद हुआ है, घटना में प्रयुक्त औजार हथोड़ा पेचकस प्लास तार काटने के लिए कटर आदि बरामद हुए हैं।


मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर फायङ्क्षरग कर भागने का प्रयास करता एक बदमाश राजेश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। राजेश के अलावा पकड़े गए दो अन्य बदमाशों के नाम सोनू और सुभाष उर्फ लाला हैं। तीनों धनौली के रहने वाले हैं।
सूरज कुमार राय, डीसीपी सिटी