आगरा(ब्यूरो)। ईयर फोन का इस्तेमाल करने वाले दर्जनों वाहन चालक अपनी जान गवां चुके हैं। ट्रैफिक सपोर्ट संस्था के फाउंडर मेंबर सुनील खेत्रपाल ने बताया कि छोटी सी लापरवाही से हर साल दर्जनों लोग जान गवां चुके हैं जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो जाते हैं। रेलवे ट्रैक क्रॉस करने के दौरान 24 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं रोड एक्सीडेंट्स में 75 वाहन चालक घायल हो चुके हैं, जो कानों में ईयर फोन लगाए हुए थे, वहीं 36 अपनी जान गवां चुके हैं।

ईयरफोन युवा पीढ़ी के लिए घातक
सड़क पर चलते समय वाहन चालक कानों में ईयर फोन लगाकर मोबाइल पर बात कर रहे हैं। खासकर आज की युवा पीढ़ी के लिए घातक साबित हो रहा है। इस कारण कई लोग अपनी ङ्क्षजदगी तक गवां दे रहे हैं। वहीं कार खासकर बाइक और एक्टिवा सवार वाहनों में ईयर फोन लगाकर गाना सुनना आम बात हो गई है। अक्सर देखा गया है कि वाहन चालक ईयर फोन लगाकर बिन हॉर्न सुनें आपके बगल से गुजर जाते हैं। इस कारण दूसरे वाहन चालकों को भी जान का खतरा बना रहता है।

मस्ती की धुन में कहीं से भी टर्न
रोड पर बाइक, कार चलाते समय अलर्ट रहना चाहिए, कभी-कभी थोड़ी सी चूक चालकों के लिए घातक साबित हो सकती है लेकिन इसके बाद भी युवा पीढ़ी ट्रैफिक रूल्स का पालन नहीं कर रही है। ट्रैफिक विभाग के निर्देशों की अनदेखी करते हुए युवा वाहन चालक हेलमेट लगाना तो दूर कान में ईयरफोन या हेडफोन लगाकर वाहन चलाते है। वहीं अपनी ही मस्ती की धुन में युवा किसी भी समय कहीं से भी टर्न हो जाते है।

नहीं सुनाई देता चालक का हॉर्न
ईयरफोन लगाने के कारण पीछे वाले चालक द्वारा हार्न बजाने के बाद भी उनको सुनाई नहीं देता है। इस कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और अधिकतर युवा वर्ग हादसे की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इस लिए ट्रैफिक और पुलिस विभाग द्वारा खासकर स्कूल कॉलेजों में स्टूडेंट्स को अवेयर किया जाता है। इसके बाद भी युवा पीढ़ी पर इसका खासा असर नहीं पड़ रहा है।

ईयर फोन लगाने पर चालान
एसीपी ताज सुरक्षा, ट्रैफिक सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि ईयर फोन लगाकर वाहन चलाने पर एक हजार रुपए जुर्माना है जबकि वाहनों स्पीकर बजाकर चलाने पर 10 हजार रुपए का चालान किया जाता है। साथ ही फिर से ईयर फोन लगाकर बात करते हुए बाइक चलाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी जाती है। ईयरफोन लगाकर वाहन चलाना जान के लिए घातक है।

वाहन चलाते समय रहे अलर्ट
-वाहन चलाते समय ना लगाएं कानों में ईयरफोन
-मोटर साईकिल चलाते समय मोबाइल पर ना करें बात
-मोटरसाईकिल चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें।
-मोटर साईकिल चलाते समय हेडफोन या ईयरफोन का प्रयोग न करें।
-वाहन में तेज आवाज वाले हार्न बिल्कुल न लगवाएं।
-वाहन चलाते समय ऐसा कोई काम नहीं करें, घातक हो सकता है।

ईयर फोन व हेडफोन लगाकर बाइक चलाने पर एक हजार रुपए का चालान किया जाता है, वहीं कार या ऑटो में तेज आवाज के साथ स्पीकर बजाने पर 10 हजार रुपए का चालान है।
हेमंत भारद्वाज, अधिवक्ता

ट्रैफिक रूल्स का पालन करना बहुत आवश्यक है। सड़क पर वाहन चलाते समय सभी वाहन चालकों को रूल्स का पालना होगा। कोई भी चालक वाहन चलाते समय ईयरफोन का प्रयोग नहीं करे। इससे ध्यान भटकता है।
सुनील खेत्रपाल, ट्रैफिक सपोर्ट संस्था

युवाओं से अपील है कि वे ईयर फोन लगाकर वाहन न चलाएं, ये घातक हो सकता है, दुर्घटना में जान भी जा सकती है। ट्रैफिक रूल्स का पालन करें, सुरक्षित रहें।
सैय्यद अरीब अहमद, एसीपी ट्रैफिक

एक साल में ईयर फोन लगाकर दुर्घटनाएं
-रेलवे ट्रैक क्रॉस करने के दौरान मौत
24
-रोड एक्सीडेंट में ईयर फोन लगाकर घायल
75
-रोड एक्सिडेंट्स में गवां चुके जान
36

ईयर फोन लगाकर जुर्माना
-ईयर फोन लगाकर वाहन चालाने पर चालान
1000 रुपए
-कार या ऑटो, बाइक मेें स्पीकर बजाने पर चालान
10,000 रुपए