आगरा(ब्यूरो)। घटना रविवार दोपहर की है। हरियाणा के हिसार से ताजमहल तक लगभग 371 किमी की दूरी जेनी ने परिवार के साथ कार में तय की। मगर, जब परिवार वाले ताज देखने गए तो उसे कार में ही छोड़ दिया। पार्किंग कर्मचारी ने टोका, बताया कुत्ते को कार में मत छोडि़ए। इसका दम घुट जाएगा। महज दो सौ रुपए में उसकी देखभाल हो जाएगी, मगर एक न सुनी। परिवार ताज निहारता रहा और इधर कार में लेब्राडोर नस्ल की जेनी की सांसें टूटने लगीं। पुलिस ने पशुक्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

पिछली सीट पर पड़ा मिला कुत्ते का शव
हिसार के रहने वाले अजय कुमार अपने पिता ऋषिपाल व अन्य सदस्यों के साथ दोपहर 12 बजे ताजमहल की पश्चिमी गेट पार्किंग पहुंचे। अपनी कार खड़ी की, लेकिन जेनी को कार में ही छोड़ दिया। आसमान से बरसती आग के बीच कार तपती रही। वह गर्मी से छटपटाती रही, लेकिन देखने वाला कोई नहीं था। इसी बीच उसके गले में बंधी चेन हैंडब्रेक में फंस गई। कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। अगली और पिछली सीट के बीच कार में कुत्ते का शव पड़े देख भीड़ जुट गई। पार्किंग मैनेजर की सूचना पर पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

गम में डूबा परिवार
ताज देखकर लौटे परिवार को जेनी की मौत की जानकारी हुई तो गम में डूब गया। उनका कहना था कि वह कार का आधा शीशा खोलकर गए थे। ऐसी अनहोनी होगी कभी कल्पना भी नहीं थी। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने तक परिवार शहर में परिचित के घर ठहरा। सोमवार को परिवार ने जेनी को ताजगंज श्मशान घाट में दफना दिया।

सोशल मीडिया पर कसे जा रहे तंज
सोशल मीडिया पर अपलोड हो रहे वीडियो में परिवार पर तंज कसे जा रहे हैं। कहा गया है कि यह देखिए भाई साहब! यह पैसे वालों की औलादें हैं, जिन्हें जानवर से प्यार नहीं है। इन्हें पालना तो बस फैशन है। इन्होंने कार में छोड़कर कुत्ते को जान-बूझकर मारा है। तड़प-तड़प कर डॉग की जान चली गई है

गर्मी में कार में बंद नहीं करना चाहिए था
सभी को पता है कि गर्मी में जानवर को कार में नहीं छोडऩा चाहिए, इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी की है, पढ़े लिखे होने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। एक छोटी सी भूल से इस तरह का हादसा हो गया। परिवार को हिदायत देकर छोडऩा चाहिए, क्योंकि दुख तो उन्हें भी है।

कार अजय कुमार निवासी हांसी हिसार हरियाणा निवासी अजय कुमार के नाम पर मुकदमा दर्ज किया है। पार्किंग ठेकेदार की तहरीर पर गाड़ी मालिक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
देवेंद्र शंकर पांडेय, इंस्पेक्टर ताजगंज