आगरा। ओमिनीजेल प्रजेंट्स दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट बाइकथॉन सीजन-14, सपोर्टिंग पार्टनर एवन साइकिल में पार्टिसिपेट करने के लिए आप ऑनलाइन भी इसके लिए रजिस्टर कर सकते हैैं। इसके लिए द्बठ्ठद्ग3ह्लड्ढद्बद्मद्गड्डह्लद्धशठ्ठ.ष्शद्व पर जाकर रजिस्टर नाऊ पर क्लिक करें। यहां पर इस बात का ध्यान रखें कि अपनी सिटी आगरा पर ही क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें। दूसरी सिटी में क्लिक करने से बचें। यहां पर अपने नाम सहित अन्य जरूरी डिटेल्स को सही क्रम में भरें। इसमें कोई गलती न करें। सही मोबाइल नंबर ही फॉर्म भरते समय डालें। ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त सही ओटीपी डालें और सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन पेमेंट करें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद स्लिप डाउलोड करना न भूलें।

किट लेना न भूलें
11 सितंबर को सुबह छह बजे जब वेन्यू पर पहुंचें तो रजिस्ट्रेशन के बाद मिली बाइकथॉन की किट को लेना न भूले। किट में मिली टी-शर्ट और कैप को पहनकर आएं। यदि आपके पास हेलमेट हैै तो उसे पहनकर आएं। अपना लकी ड्रॉ और रिफ्रेशमेंट का कूपन साथ लेकर आएं। जिससे कि आसानी से रिफ्रेशमेंट मिल सके। लकी ड्रॉ कूपन को लकी ड्रॉ बॉक्स में डालना न भूलें। लकी ड्रॉ में जीतने पर आपको आकर्षक गिफ्ट मिलेंगे।

सुबह सात बजे निकलेगी रैली
रैली को सुबह सात बजे एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम से हरी झंडी दिखाई जाएगी। रैली प्रतापपुरा चौराहा होते हुए साईं का तकिया चौराहे, कलेक्ट्रेट होते हुए सुभाष पार्क चौराहा पार करेगी और राजामंडी चौराहा होते हुए हरीपर्वत चौराहे पर पहुंचेगी। इसके बाद हरीपर्वत चौराहे से वापस सेम रूट से वापस एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम पर आकर खत्म होगी।

होंगे रंगारंग कार्यक्रम
ओमिनीजेल प्रजेंट्स दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट बाइकथॉन- सीजन 14, सपोर्टिंग पार्टनर एवन साइकिल में युवाओं का कारवां शहïरवासियों को फिटनेस और साइकिल चलाने का संदेश देते हïुए शहïर की सड़कों से गुजरेगा। इसके बाद एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में हïी रंगारंग समापन समारोहï का आयोजन हïोगा। इसमें विभिन्न प्रकार की रंगारंग प्रस्तुतियां हïोंगी। इसके साथ हïी लकी ड्रॉ हïोगा।

बेस्ट है साइकिलिंग
अपने साथ-साथ अपने आसपास के लोगों की सेहत में सुधार करके करनी होगी। इस काम में सबसे ज्यादा मददगार साबित होगी साइकिल। सड़कों पर पेट्रोल, डीजल की गाडिय़ों के बजाए यातायात के इकोफ्रेंडली साधन साइकिल को इस्तेमाल कर एक ओर तो पॉल्यूशन को कम करने और एन्वॉयरमेंट को सुधारने में हम मददगार साबित हो सकते हैं, वहीं दूसरी ओर सेहत के नजरिए से साइक्लिंग के कई फायदे हैं।