अंडरपास में भरा था पानी
अटल आवासीय स्कूल कोरई में गुरुवार सुबह 11 बजे से कार्यक्रम था। मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से स्कूल का शुभारंभ करना था। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी सुबह साढ़े दस बजे कोरई टोल प्लाजा अंडरपास के पास पहुंचे। एसडीएम किरावली सहित अन्य अधिकारी साथ थे। अंडरपास में साढ़े पांच फीट पानी भरा हुआ था। ऐसे में कार से जाना सुरक्षित नहीं था। एक ट्रैक्टर बुलाया गया। डीएम ट्रैक्टर पर सवार हुए। अंडरपास के बीच में पहुंचने पर ट्रैक्टर बंद हो गया। कोई प्रयास सफल न होने पर दूसरा ट्रैक्टर बुलाया गया। खराब ट्रैक्टर में रस्सी बांधकर बाहर निकाला गया। डीएम के निर्देश पर पांच पंप लगाकर जल निकासी शुरू हुई।

एसडीएम की गाड़ी फंसी
वहीं, एसडीएम फतेहाबाद अनिल कुमार ङ्क्षसह सुबह साढ़े 11 बजे उटंगन नदी में आई बाढ़ के पीडि़तों का हाल जानने जा रहे थे। फतेहाबाद-निबोहरा मार्ग से होते हुए भोगीपुरा मार्ग पर पहुंचे। 100 मीटर का सफर तय किया होगा। इस बीच उनकी गाड़ी तीन फीट गहरे गड्ढे में फंस गई। चालक ने हर प्रयास किया। आधा घंटे से अधिक गाड़ी फंसी रही। ट्रैक्टर में रस्सी बांधकर गाड़ी को दोपहर 12 बजे बाहर निकाला जा सका। उन्होंने भोगपुरा, नंदापुरा, शाहवेद, धनौला कलां, नागर, सालूवाई, बरना गांवों का निरीक्षण किया।