आगरा। सिकंदरा के शास्त्रीपुरम में शुक्रवार रात 10 बजे गोलगप्पे की ठेल पर महिलाओं के बीच ठेलवाले के 40 रुपए को लेकर विवाद हो गया था। एक महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल किया, जबकि दूसरी ने संजय भारद्वाज को फोन किया। थाना सिकंदरा से चीता मोबाइल पर तैनात सिपाही धर्मेंद्र और रोशन वहां पहुंचे। धर्मेंद्र अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। इसी बीच बोदला के विशाल कुंज निवासी संजय भारद्वाज उर्फ गोल्डन बाबा सफारी गाड़ी से साथियों को लेकर पहुंच गया। उसने पुलिसकर्मियों से गाली गलौज और मारपीट की। इसके बाद धर्मेंद्र के हाथ से मोबाइल छीन लिया।

कोर्ट में किया पेश
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि देर रात गोल्डन बाबा को गिरफ्तार कर सिपाही का मोबाइल बरामद कर लिया है। सिपाही की तहरीर पर गोल्डन बाबा और उसके साथियों के खिलाफ सिकंदरा थाने में डकैती, मारपीट, बलवा, सरकारी कार्य में बाधा, और जान से मारने की धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।

नहीं काम आईं सिफारिशें
गोल्डन बाबा गले में करीब आधा दर्जन चेन और दोनों हाथ की सभी अंगुलियों में सोने की अंगूठी पहनकर रहता था। इसीलिए लोग उसे गोल्डन बाबा बोलते थे। प्रॉपर्टी का काम करता था और दूसरे जिले के एक माननीय का खास बनता था। उसके पकड़े जाने पर छोडऩे के लिए तमाम सिफारिशें आईं। मगर, ये काम नहीं आईं। आरोपी दूसरे जनपद के एक विधायक का नजदीकी है। नजदीकी के गिरफ्तार होने की जानकारी होने पर विधायक थाने पहुंच गए। थाना प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारियों से बात की, लेकिन पैरवी काम न आई। पुलिस ने आरोपी गोल्डन बाबा को जेल भेज दिया।



आरोपी के खिलाफ धारा 147, &2&, &&2, &5&, 504, 506 और &95 के तहत मुकदमा किया गया है। आरोपी को जेल भेजा गया है।

आनंद शाही, एसओ, सिकंदरा