आगरा(ब्यूरो)। बुधवार सुबह नौ बजे के करीब सेनेटरी इंस्पेक्टर रचना गुप्ता नगर निगम की टास्क फोर्स के साथ बल्केश्वर महादेव मंदिर के पास अतिक्रमण और पॉलिथिन में सामान देने पर कार्रवाई के लिए पहुंची थीं। ठेलों को हटवाने और चालान करने के दौरान पार्षद हरिओम गोयल उर्फ बाबा ने उनसे कम रकम का चालान काटने को कहा।

चालान पर जताया विरोध

आरोप है कि इस दौरान बहस में टास्क फोर्स के एक व्यक्ति ने पार्षद को डपट दिया और डंडा दिखा दिया। इसके बाद पार्षद ने अवैध वसूली का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। पार्षद ने लिखित में पुलिस से शिकायत की। इसके बाद सेनेटरी इंस्पेक्टर रचना गुप्ता ने सरकारी कार्य में बाधा समेत कई धाराओं के आरोप लगाकर तहरीर दे दी। क्षेत्रीय दुकानदारों के समर्थन के बाद पार्षद के कहने पर बाजार बंद हो गया। पार्षद व्यापारियों के साथ धरना देने बैठ गए।

पार्षद और सेनेटरी इंस्पेक्टर के बीच विवाद की जानकारी के बाद दोनों को बुलाकर बातचीत कराई गई। आपसी मतभेद खत्म करा दिए गए हैं और समझौता करा दिया गया है।

हेमलता दिवाकर कुशवाह, मेयर