आगरा। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ। जनक ङ्क्षसह के सचल दल ने लोहेटा मोड़ स्थित श्री गिरंद ङ्क्षसह इंटर कॉलेज में पहुंचकर स्टूडेंट्स के प्रवेश-पत्र और आधार कार्ड की जांच शुरू की, तो मास्क लगाकर परीक्षा दे रहे एक स्टूडेंट्स का व्यवहार संदिग्ध लगा। प्रवेश-पत्र और आधार कार्ड से चेहरा मिलान करने पर वह टूट गया। सॉल्वर ने खुद को धौलपुर (राजस्थान) के बाड़ी का निवासी अजय बताया। कहा, वह दोस्त सतीश कुमार मीणा की जगह परीक्षा देने आया था। पुलिस को देख वह सचल दल प्रभारी के पैर पकड़ माफी मांगने लगा। केंद्र व्यवस्थापक ने उसके खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।


साल्वर का धौलपुर कनेक्शन पर शक पुख्ता
सोमवार को इंटर रसायन विज्ञान की परीक्षा में भी बाह, होलीपुरा स्थित दामोदर इंटर कॉलेज में धौलपुर के मनिया निवासी सॉल्वर पंकज को कन्हैया लाल की जगह परीक्षा देते पकड़ा था। मनिया, धौलपुर से बाह की दूरी 85 किमी है। आशंका जताई गई थी कि कहीं उसे योजना बनाकर तरीके से तो परीक्षा देने नहीं भेजा गया। लेकिन मंगलवार को फिर सॉल्वर का धौलपुर कनेक्शन मिलने से शक पुख्ता होता दिखा।

अब तक पकड़े सात सॉल्वर
-यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले से अब तक पकड़े सॉल्वर
07
-चार अप्रैल को पकड़े गए सॉल्वर
04
-सात अप्रैल को पकड़ा गया सॉल्वर
01
-ग्यारह अप्रैल को पकड़ा गया सॉल्वर
01
-बारह अप्रैल को पकड़े गए सॉल्वर
01
-अब तक परीक्षा प्रभावित करने पर मुकदमा
12 लोगों पर
-हाईस्कूल प्रथम पाली में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स
47319
-उपस्थित स्टूडेंट्स
42479
-अनुपस्थित स्टूडेंट्स
4840

इंटरमीडिएट प्रथम पाली विषय रजिस्टर्ड
388
-उपस्थिति
376
अनुपस्थित
12

वर्जनमास्क पहनकर एग्जाम देने वाले सॉल्वर को पुलिस के हवाले किया गया है, युवक मास्क पहनकर अपने दोस्त के स्थान पर एग्जाम दे रहा था।
-मनोज कुमार, डीआईओएस