आगरा। आगरा में धनतेरस पर कारोबारियों ने 500 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान लगाया था लेकिन दो दिन की धनतेरस होने के कारण शनिवार को 150 करोड़ रुपए का ही कारोबार हो पाया। अब व्यापारियों का कहना है कि रविवार को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। रविवार को 350 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान है।

शनिवार के कारण ऑटोमोबाइल रहा कमजोर
इस बार धनतेरस शनिवार की पड़ी है। इस कारण ऑटोमोबाइल का बाजार थोड़ा इस बार कमजोर रहा। ऑटोमोबाइल कारोबारी मनीष खेमका ने बताया कि शनिवार को लोग लोहा खरीदने से परहेज करते हैैं। ऑटोमोबाइल के शोरूम भी इसी दिन अपनी छुट्टïी रखते हैैं। इस कारण धनतेरस पर कम एक तिहाई ग्राहकों ने ही डिलीवरी ली है। अन्य लोगों ने रविवार के लिए बुकिंग कराई है। वह डिलीवरी भी रविवार को ही लेंगे।

रेडीमेड बाजार में रही बहार
रेडीमेड बाजार में इस बार बहार रही है। लोगों ने जमकर दिवाली के लिए शॉपिंग की है। दिवाली पर एथनिक वियर खूब बिका है। कपड़ा कारोबारी दिनेश मयामी ने बताया कि त्योहार पर कस्टमर का खूब फुटफॉल रहा है।

खनके बर्तन
धनतेरस पर बाजार में बर्तनों की खनक खूब सुनाई दी। बर्तन कारोबारी पवन कुमार ने बताया कि शनिवार को कस्टमर का फुटफॉल खूब रहा। अब रविवार को भी बर्तन की खनक खूब सुनाई देगी।

बढ़ी सोने की चमक
इस दिवाली पर सोने और चांदी की चमक खूब बढ़ी है। लोगों ने सोने-चांदी खूब खरीदा है। सर्राफ कारोबारी परम कक्कड़ ने बताया कि सोने व चांदी के दाम पहले की तुलना में कम हैं। इस कारण कस्टमर ज्वैलरी खूब खरीद रहे हैैं। उन्होंने कहा कि आने वाले सहालग सीजन के लिए भी दिवाली के अवसर पर ही लोगों ने ज्वैलरी खरीद ली है।

रियल एस्टेट में आई चमक
बीते कई साल से रियल एस्टेट कारोबार में मंदी चल रही थी। कोरोना आने के बाद इसमें और ज्यादा मंदी आ गई। लेकिन अब रियल एस्टेट में तेजी आई है। इस दिवाली लोग अपने लिए आशियाना खरीद रहे हैैं। घरों के साथ-साथ फ्लैट को भी खूब खरीदा जा रहा है।

ट्रेडिशनल बाजार में नहीं पहुंचा गांव का ग्राहक
इस बार शहर के ट्रेडिशनल मार्केट किनारी बाजार, सुभाष बाजार, दरेसी, बेलनगंज इत्यादि में ग्राहकों का फुटफॉल कम नजर आया। आगरा व्यापार मंडल के प्रेसिडेंट टीएन अग्रवाल ने बताया कि इस बार बेमौसम बारिश के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो गई। इस कारण हर साल जेबें भरकर लाने वाला गांव का ग्राहक बाजार में नहीं आया है। इस कारण इस बार बाजार कमजोर रहा है।


शनिवार की अपेक्षा कस्टमर्स ने रविवार के लिए बुकिंग की है। ज्यादातर गाडिय़ों की डिलीवरी रविवार को होगी।
- मनीष खेमका, ऑटोमोबाइल कारोबारी

मोबाइल और गेजेट का बाजार अच्छा रहा है। कस्टमर मोबाइल और गैजेट खरीदने के लिए आ रहे हैैं। गिफ्ट देने के लिए इन प्रोडक्ट को ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
- नितिन अग्रवाल, मोबाइल गैलेक्सी

सर्राफ मार्केट इस बार काफी अच्छा है। सोने व चांदी के दाम पहले की तुलना में कम है। इस कारण लोग सहालग के लिए भी अभी से शॉपिंग कर रहे हैैं।
- परम कक्कड़, ज्वैलर्स
--------------
धनतेरस पर अनुमानित कारोबार
200 करोड़ का सर्राफ कारोबार
50 करोड़ का इलैक्ट्रोनिक कारोबार
150 करोड़ का ऑटोमोबाइल कारोबार
30 करोड़ का रियल एस्टेट कारोबार
30 करोड़ का बर्तन कारोबार
40 करोड़ रुपए का मिठाई सहित अन्य कारोबार