आगरा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जहां पूरे देश के शिवालयों में तैयारियां शुरू हो गयी हैं। ताजनगरी के शिवालयों में भी शिवरात्रि के लिए विशेष तैयारियां की गई हैैं। ऐतिहासिक शिव मंदिर कैलाश, श्रीमनकामेश्वर मंदिर, बल्केश्वर महादेव मंदिर, रावली महादेव मंदिर और राजेश्वर महादेव मंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों में आज श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ेगा। इसको लेकर मंदिरों में भी भव्य सजावट की गई है।
कोविड प्रोटोकॉल का रखा जाएगा ध्यान
श्रीमनकामेश्वर महादेव मंदिर के महंत योगेश पुरी ने बताया कि सोमवार को महाशिवरात्रि की पूजा अर्चना होगी। इसके लिए मंदिर परिसर में हमने भक्तों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी ने बताया कि मंदिर में फिजिकल डिस्टेंस मैनेज करने के लिए बांस-बल्ली बनाकर रास्ता बनाया गया है। जिससे कि लोग एक मार्ग से आएं और पूजा-अर्चना करने के बाद दूसरे से बाहर निकल जाएं।
सजाया जाएगा फूल बंगला
बल्केश्वर महादेव मंदिर के महंत सुनील कांत नागर ने बताया कि बल्केश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार को महाशिवरात्रि का महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर में शाम को भव्य फूल बंगला व 56 भोग के दर्शन होंगे। शाम सात बजे आचार्य अरुण पंडा और उनके शिष्य द्वारा रूद्राभिषेक और रूद्रीपाठ का आयोजन किया जाएगा।
चार पहर में होगी विशेष पूजा
कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी ने बताया कि शिवरात्रि पर आरती का विशेष महत्व है। इसमें बाबा की अलग-अलग पूजा की जाती है। पहले पहर में बाबा का दूध से अभिषेक किया जाता है, इसके बाद आरती की जाती है। दूसरे पहर में गन्ने के रस से अभिषेक किया जाता है और भव्य श्रृंगार किया जाता है। इसके बाद आरती होती है। तीसरे पहर में पांच फलों के जूस से बाबा का अभिषेक किया जाता है। भांग का भोग लगाया जाता है। चौथे पहर में बाबा के साथ मंदिर में मौजूद भक्तों के साथ फूलों की होली की जाती है।
कांवड़ यात्री लगाते रहे बोल बम के नारे
महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाला कांवड़ मेला शुरू हो गया है। आगरा व अलीगढ़ मंडल के आसपास के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु कांवड़ लेकर मंदिरों में वापस आ रहे हैैं। सोमवार को शहर की सड़कों पर कांवडिय़ों की बम-बम भोले के जयघोष सुनाई दिए।
महाशिवरात्रि पर मेले का उद्घाटन
महाशिवरात्रि के अवसर पर कैलाश मंदिर में भव्य मेले का आयोजन किया गया है। महंत चंद्रकांत गिरी व महंत दिलीप गिरी ने बताया कि कोरोना के कारण बीते दो वर्षों से शिवरात्रि पर मंदिर में कोई भी बड़ा आयोजन नहीं किया जा रहा था। दो वर्ष बाद मंदिर में शिवरात्रि के मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को एएसपी सत्यनारायण सिंह द्वारा मेले का उद्घाटन किया गया। मंदिर को फूलों से सजाया गया है। इस बार मंदिर में जलहरी को 36 किलो चांदी से सजाया गया है। बाबा के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को बाबा के अद्भुत रूप के दर्शन मिलेंगे। इस अवसर पर डॉ। मदन मोहन शर्मा ने भक्तों से बाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद ग्रहण करने और बाबा की भक्ति के माध्यम से अपने जीवन को सफल बनाने की अपील की। इस मौके पर महंत चंद्रकांत गिरी, महंत दिलीप गिरी, महंत गौरव गिरी, विचारक मनोज कुमार, मदन मोहन शर्मा, राजेश मंगल, पवन वर्मा, रामकुमार गुप्ता, प्रवीण गोयल, सुभाष ढल, सतेंद्र बरुआ आदि मौजूद रहे।