आगरा(ब्यूरो)। कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की योजना को पूर्व में ही शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।

विश्वस्तरीय होंगी सुविधा
एडीए की एत्मादपुरा मदरा में 7.44 हेक्टेयर भूमि में 140 करोड़ रुपए की लागत से कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की योजना है। इसके लिए एडीए के पास भूमि उपलब्ध है। कन्वेंशन सेंटर विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त होगा। शहर में बड़े कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त स्थल नहीं होने की वजह से उप्र सरकार ने इसके लिए निर्देश दिए थे। सेंटर में कांफ्रेंस व मीङ्क्षटग हाल, प्रदर्शनी के आयोजन को जगह, होटल, हैलीपेड समेत अन्य सुविधाएं होंगी। एडीए में कन्वेंशन सेंटर के लिए अक्टूबर में आर्किटेक्ट््स फर्मों से आवेदन आमंत्रित किए थे। नौ आर्किटेक्ट फर्मों ने आवेदन किया था। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के लिए सिक्का एसोसिएट््स आर्किटेक्ट््स को चुना गया है। एक सप्ताह में साइट का निरीक्षण करने के बाद फर्म डिजाइन उपलब्ध कराएगी। डिजाइन को शासन की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।