आगरा(ब्यूरो)। शिवाजी के सेनापतियों के 14 वें वंशज इस दिन को स्मृति दिवस के रूप में मनाते हुए आगरा से राजगढ़ तक करीब 1250 किलोमीटर लंबी गरुड़ क्षेप उड़ान यात्रा निकालते हैं।

हिंदुत्व की भावना से प्रेरणा मिलेगी
इस दौरान भव्य समारोह भी आयोजित किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक हरीश रौतेला, संघ के विभाग प्रचारक आनंद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय, राष्ट्रीय बजरंग दल के मनोज सिंह, क्रीड़ा भारती के राजेश कुलश्रेष्ठ के साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी पार्षद गण एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही। इस दौरान महाराष्ट्र से आए छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनापति के वंशजों ने युद्ध कला कौशल प्रतिभा का अनोखा प्रदर्शन किया। इस मौके पर कार्यक्रम में आए अतिथियों का भव्य स्वागत समर्थ गुरु रामदास एवं छत्रपति शिवराय प्रतिष्ठान आगरा के अध्यक्ष डॉ। वात्सल्य उपाध्याय, डॉ। सिमरन उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से भगवा पटका और पगड़ी पहनाकर किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज की युद्ध कौशलता वीरता एवं राष्ट्रीय एकता की भावना युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। कोठी मीना बाजार में शिवाजी म्यूजियम बनने के बाद युवा पीढ़ी को छत्रपति शिवाजी महाराज की दूरगामी सोच और हिंदुत्व की भावना से प्रेरणा मिलेगी। आरएसएस के प्रांत प्रचारक हरीश रौतेला ने कहा कि शिवाजी महाराज ने जीवन पर्यंत अपने धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष के रास्ते को चुना। उन्होंने अपनी प्रतिभा और कौशल का लोहा मनवाते हुए दुश्मनों को हमेशा करारी शिकस्त देने का काम किया। इस मौके पर कार्यक्रम में आए अन्य अतिथियों ने भी शिवाजी महाराज की स्मृतियों के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए।

कलाकारों ने दिखाई युद्ध कला प्रतिभा
लाल किला के सामने शिवाजी प्रतिमा स्थल से शुरू हुई इस यात्रा में सैकड़ों धावक साइकिल सवार घुड़ सवार सम्मिलित हुए। छत्रपति शिवाजी के सेनापतियों के 14वें वंशजों की मौजूदगी में लाल किला के सामने शिवाजी महाराज प्रतिमा के समक्ष मराठी कलाकारों ने प्राचीन युद्ध कला तलवारबाजी, भाला फेंक जैसी मराठी युद्ध कलाओं का प्रदर्शन किया। यात्रा संयोजक मारुति आभा गोले ने बताया कि आज भी हम लोग शिवाजी महाराज से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा दर्शायी और बताई गई युद्ध कला और करतब का अनुसरण करते हैं। इस अवसर पर महाराष्ट्र से आई महिला कलाकारों ने भी युद्ध कला में तलवारबाजी और लाठी कला का अनोखा प्रदर्शन किया।

सराय मलूक चंद में शिवाजी की प्रतिमा का हुआ अनावरण
महाराष्ट्र से आए छत्रपति शिवाजी महाराज सेनापतियों के वंशजों की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस क्षेत्र को विकसित कर पर्यटन से जोड़ा जाएगा। इसी स्थान पर आगरा से पुणे लौटते समय शिवाजी महाराज ने एक रात्रि विश्राम किया था। प्रतिमा अनावरण के मौके पर उनके समर्थकों ने जय भवानी जय शिवाजी महाराज के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।

इनकी रही मौजूदगी
गरुड़ क्षेप यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर आरएसएस के विभाग प्रचारक आनंद , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय, राष्ट्रीय बजरंग दल के मनोज, क्रीड़ा भारती के राजेश कुलश्रेष्ठ, गरुड़ क्षेप मुहिम के अध्यक्ष मारुति गोले, समर्थ गुरु रामदास एवं छत्रपति शिवराय प्रतिष्ठान आगरा के अध्यक्ष डॉ। वात्सल्य उपाध्याय, डॉ। अलौकिक उपाध्याय, डॉ। सिमरन उपाध्याय, विजय गोयल, मुकुल सुहानी, प्रमोद पांडे, नितिन मित्तल, मनमोहन वालिया, सियाराम प्रजापति, बंटी ग्रोवर सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं पार्षद क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।