आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ। प्रभात अग्रवाल ने बताया कि अक्टूबर में अक्सर मच्छर कम होने लगते हैैं। लेकिन इस बार बारिश देर से हुई है। ऐसे में यह मौसम मच्छरों के लिए अनुकूल हो जाता है। इसलिए यह बिल्कुल न समझें कि डेंगू व मलेरिया का मौसम चला गया है। अब लोग लापरवाह हो रहे हैैं। इस कारण डेंगू बड़े रूप में वापसी कर सकता है। इसलिए सावधान रहें और मच्छरों से बचाव करें।

इम्युनिटी को रखें मजबूत
डॉ। प्रभात ने बताया कि मौसम बदलने से तापमान में भी गिरावट आई है। ऐसे में कपड़े पूरे पहनें। इस वक्त इम्युनिटी सप्रेस हो जाती है और कोई वायरस व बैक्टीरिया का बॉडी में लगने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए अपनी इम्युनिटी को मजबूत रखें। घर से बाहर निकलें तो कुछ खाकर निकलें। खाली पेट घर से बाहर न निकलें। प्रॉपर मात्रा में खाना खाएं। खाने को खुले में न रखें और बाहर खाने से बचें।

इस वक्त हावी है पीलिया व वायरल
डॉ। प्रभात ने बताया कि इस वक्त वायरल व डेंगू के लक्षणों वाले मरीज आ रहे हैैं। लोगों का पेट भी तेजी से खराब हो रहा है। पीलिया के मरीज भी देखने को मिल रहे हैैं। इस स्थिति में अपनी ओर से दवाएं न खाएं। कोई भी परेशानी होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।

बीपी व डायबिटिक रोगी रहें सावधान
डॉ। प्रभात ने बताया कि मौसम बदल रहा है। ऐसे में ब्लड प्रेशर व डायबिटीज के रोगी विशेष सावधान रहें। वह डॉक्टर से कंसल्ट करके अपनी दवाएं रिवाइज करा लें। इसके साथ ही बीपी व शुगर को समय-समय पर चेक करते रहें। अपनी ओर से विटामिन-सी, एजिथ्रोमाइसिन व डॉक्सी जैसी दवाएं न खाएं। बुखार इत्यादि आए तो डॉक्टर से सलाह लेने पर ही दवाएं लें।

बच्चों की सेहत का रखें विशेष ध्यान
चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ। एलके गर्ग ने बताया कि इस वक्त बच्चों में पेट दर्द और वायरल की समस्या देखने को मिल रही है। ऐसे में उनकी सेहत का विशेष ध्यान रखें। मौसम बदलने पर उन्हें पूरी आस्तीन के कपड़े पहनाना शुरू कर दें। यह उन्हें मौसम व मच्छर दोनों से बचाएंगे। इसके साथ ही मच्छरों को घर से दूर रखें। उन्होंने बताया कि बच्चों को पेट में दर्द होने या बुखार आने पर अपनी ओर से कोई फालतू एंटी बायोटिक्स न दें।

मास्क पहनें, एलर्जी से बचें
डॉ। गर्ग ने बताया कि दिवाली का सीजन आ गया है। ऐसे में साफ-सफाई होती है। जिन लोगों को एलर्जी जल्दी होती है। उन्हें मास्क एलर्जी होने से बचाएगा। इसके साथ ही सर्दी- जुकाम व अन्य वायरल से भी मास्क बचाएगा। यदि बच्चे को एलर्जी रहती है तो उसे मास्क पहनाएं।


मौसम बदल रहा है। बारिश होने से मच्छर बढ़ेंगे। इससे डेंगू व अन्य मच्छर जनित रोग बढऩे का खतरा है। अपनी सेहत का ध्यान रखें।
- डॉ। प्रभात अग्रवाल, प्रोफेसर, एसएन मेडिकल कॉलेज, एसएनएमसी

बच्चों में वायरल और पेट में दर्द की समस्या सामने आ रही है। मौसम बदल रहा है ऐसे में बच्चों को पूरी आस्तीन के कपड़े पहनाकर रखें। मच्छरों से बचाएं
- डॉ। एलके गर्ग, चाइल्ड स्पेशलिस्ट

यह करें
मच्छरों से बचाव करें
घर से खाली पेट न निकलें
प्रॉपर खाना खाएं
बाहर खाने से बचें

--------------
बीपी व शुगर के मरीज यह करें
-बीपी व शुगर चेक करते रहें
- डॉक्टर से अपनी दवाएं रिवाइज करा लें
-अपनी ओर से एजिथ्राल डॉक्सी, विटामिन-सी इत्यादि न खाएं
----------------
यह आ रहीं समस्याएं
पेट दर्द
वायरल गैस्टोराइटिस
खांसी जुकाम
पीलिया