आगरा। तकरीबन 34 कॉलोनियों में पानी की कोई सुविधा नहीं है। अभी तक पाइपलाइन नहीं डाली जा सकी है। जनवरी से पाइपलाइन डालने का काम शुरु किया गया था। इसे मार्च में समाप्त करना था। लेकिन अभी तक 20 फीसदी काम भी पूरा नहीं हो सका है। जबकि उस दौरान जीएम जलकल और प्रोजेक्ट मैनेजर महेश गौतम ने लिखित में आश्वासन दिया था कि जनवरी में काम शुरु कर मार्च में पाइपलाइन डालने का काम पूरा कर लिया जाएगा। चीफ इंजीनियर ने प्रोजेक्ट मैनेजर ने फोन कर नाराजगी व्यक्त की। काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में सत्यवीर चौधरी, धर्मवीर चौधरी, आकाश शुक्ला, ललित यादव, माधव त्यागी, शेखर चौहान, प्रशांत यादव, कौशलेंद्र यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
न्यू राजामंडी एरिया में लीकेज के चलते जलापूर्ति रह बाधित
न्यू राजामंडी एरिया में 12 इंच की पाइपलाइन टूट जाने से दर्जनों एरिया में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। इसके चलते लोग परेशान रहे। इस बारे में एक्सईएन बीपी सिंह ने बताया कि सुबह लाइन का बॉल्व टूट गया था। उसको रिपेयर कराया गया, लेकिन उसके बाद जैसे ही आपूर्ति शुरु हुई वो दोबारा टूट गया। इसके बाद उस इलाके वॉल्व को बंद कर आपूर्ति को बंद कर दिया गया।
इन इलाकों में आपूर्ति रही प्रभावित
न्यू राजामंडी मे पाइपलाइन टूटने से कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रही। इसमें गोकुलपुरा, अशोक नगर, न्यू राजामंडी, पुनियापांड़ा, लोहामंडी, राजा की मंडी, पचकुईयां, बेसन बस्ती, बलका बस्ती, नौबस्ता, बाड़ा चरन सिंह समेत दर्जनों इलाकों में बुधवार को आपूर्ति बाधित रही।
जर्जर हो चुकी है पाइपलाइन बनेगा प्रस्ताव
इस बारे में एक्सईएन ने बताया कि 1400 मी। पाइपलाइन जर्जर हो चुकी है। अभी आचार संहिता चल रही है। 13 अप्रैल के बाद इसका प्रपोजल तैयार किया जाएगा। इसके बाद टेंडर कर इन पाइपलाइन को बदला जाएगा। जहां पेयजल आपूर्ति बाधित रही। वहां टैंकर भेजे जाएंगे।
जीवनी की मंडी वाटर वक्र्स प्लांट:
- 03 प्लांटों की संख्या
- 45 एमएलडी
-90 एमएलडी
- 90 एमएमडी
-225 एमएलडी कुल आपूर्ति
- मौजूदा आपूर्ति 125 एमएलडी
सिकंदरा प्लांट
288 कुल एमएलडी के दो प्लांट
- 144 एमएलडी का एमबीबीआर प्लांट
- 214 एमएलडी की आपूर्ति