आगरा(ब्यूरो)। होटल ताज एंड कन्वेंशन सेंटर से 100 से अधिक गेस्ट रविवार शाम चार बजे शिल्पग्राम पार्किंग पहुंचे। यहां ब्रज के पारंपरिक नृत्यों से उनका स्वागत किया गया। फूलों की लडिय़ों से सजी बैटरी कार (गोल्फ कार्ट) तैयार थीं। शिल्पग्राम पार्किंग से अतिथि ताजमहल पूर्वी गेट की ओर चले, आगे-आगे तिरंगा थामकर चल रहा घुड़सवार पुलिस का दस्ता उन्हें खास होने का अहसास करा रहा था। ताजमहल पर पाठक प्रेस बैरियर के सामने इमरजेंसी एग्जिट के गेट पर अतिथियों का पारंपरिक ढंग से तिलक लगाकर स्वागत किया गया। यहां से ताजमहल के पुराने चित्रों को निहारते हुए अतिथि आगे बढ़े। फोरकोर्ट से ही नजर आते ताजमहल को देखकर वह उसके सौंदर्य पर मुग्ध हो उठे।
जमकर फोटो क्लिक कराए
रॉयल गेट के सामने फोटो सेशन कराया। वीडियो प्लेटफॉर्म से ताजमहल को सामने देखकर वह अमेङ्क्षजग, वंडरफुल, वाऊ, मार्वलस कह उठे। सेंट्रल टैंक स्थित डायना बेंच पर याद संजोने को फोटो सेशन कराया। इसी बीच साथ चल रहे गाइडों से अतिथि स्मारक के इतिहास, वास्तुकला आदि के बारे में जानकारी करते रहे। मुख्य मकबरे पर पच्चीकारी के काम को देखकर अतिथि आश्चर्यचकित नजर आए। पच्चीकारी में प्रयुक्त पत्थरों के बारे में उन्हें बताया गया।
यमुना में रेत से बना ताज निहारा
लौटते वक्त भी वह शाम को ताजमहल को मुड़-मुड़कर निहारते रहे। मानो ताजमहल की छवि को अपने मस्तिष्क में हमेशा के लिए बसा लेना चाहते हों। ताजमहल देखने के बाद सभी शिल्पग्राम वापस पहुंचे। यहां पर्यटन विभाग द्वारा लगाई गई स्टॉलों पर हस्तशिल्प देखने के साथ खरीदारी की। यहां सांस्कृतिक प्रस्तुति देखने के बाद अतिथि 6:30 बजे होटल पहुंच गए।