आगरा(ब्यूरो) । आखिरी कुश्ती हिन्द केसरी हरिकेश पहलवान और हिन्द केसरी दीपक लोधी के बीच 31000/- की हुई। इसमें आखिरी कुश्ती बराबर पर छूटी। आयोजन कमेटी के हरिकिशन लोधी ने कहा कि दहतोरा दंगल का आयोजन सैकड़ों सालों से हो रहा है। दंगल में संपूर्ण देश से नामी पहलवान सम्मलित होते हैं। छोटे से बड़े हर पहलवान का सम्मान दंगल कमेटी के द्वारा किया जाता है।
आदिकाल से ही होता आ रहा है.
डॉ। सुनील राजपूत ने कहा कि भारतीय संस्कृति में दंगल का आयोजन आदिकाल से ही होता आ रहा है। दंगलों के आयोजनों से युवाओं मे शारीरिक मजबूती के साथ मानसिक रूप से भी मज़बूती आती है। पवन चौधरी ने कहा कि दहतोरा का दंगल पूरे देश का मशहूर दंगल है। दंगल की अध्यक्षता रूप सिंह व प्रेम सिंह ने एवं संचालन डॉ। सुनील राजपूत व हरिकिशन लोधी ने किया। प्रमुख रूप से अर्जुन सिंह लोधी निर्दलीय प्रत्याशी लोकसभा राजेंद्र प्रधान मिश्रीलाल राजपूत प्रेम सिंह, हरिकिशन लोधी, राम प्रकाश, पवन चौधरी, ओमवीर लोधी, चौ.नवल सिंह, राकेश लोधी, पवन चौधरी, चंद्रवीर राजपूत, चौ। रविंदर सिंह, दीनदयाल, राजकुमार, सचिन राजपूत, भीम राजपूत, भगवान सिंह, डॉ उदल सिंह, विष्णु मुखिया, इशू तिवारी, महिपाल लोधी, अमित बघेल, शेर सिंह राजपूत, रंजन वक़ील, डॉ धनिराम, सुनील फ़ौजदार, महावीर सिंह,मथुरा प्रसाद, जल सिंह फौजी, संजय राजपूत समेत अन्य रहे।