आगरा. साइबर क्राइम अब लोकल मेें ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सरकारी योजना का लाभ पाने के लिए एजेंट के संपर्क आए भोले-भाले लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं, फिर चाहें ई-श्रम कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन योजना या कोई भी सरकारी योजना हो, ऐसे मेें बॉयोमेट्रिक मशीन पर अगंूठा लगवाकर बैंक खाते से फर्जी तरीके से रूपए निकालने वाले एक आरोपी को पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया है। बता दें कि वृद्धावरुथा पेंशन हो या ई-श्रमकार्ड या विधवा पेंशन मेें के रूप में शासन से हर महीने 500 से 1000 रुपए मिलते हैं। साइबर ठग उनके साथ भी ठगी की फिराक में रहते हैं।


फ्रॉड के लिए बॉयमेट्रिक डिवाइस का इस्तेमाल
पीडि़त हुकुम सिंह ने पुलिस कमिश्नर डॉ। प्रीतिंदर सिंह से शिकायत की थी, जिसमें बताया कि उनके गांव में ई-श्रमकार्ड बनवाने, वृद्धावस्था पेंशन व अन्य सरकारी योजना के लिए अज्ञात व्यक्ति द्वारा बॉयमेट्रिक लगवा लिया, कुछ समय के बाद जानकारी हुई कि मेरे केनरा बैंक खाता से 10 हजार रुपए की रकम धोखाधडी कर निकाल ली गई है, जिसकी जांच के दौरान संबंधित बैंक से ट्रान्जेक्शन की जानकारी की गई, जिसमेें पाया गया कि पेमेंट, एईपीएस सर्विस का इस्तेमाल कर धोखाधडी की गई है, जिसकी केवाईसी से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर थाना बसई अरेला में धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस जांच में सामने आया आरोपी
साइबर क्राइम सेल और बसई अरेला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद संयुक्त रूप से मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में मोबाइल नंबर ट्रैस करने पर सर्विस, बैंक खातों के आधार पर तकनीकी जांच के बाद जानकारी प्राप्त की, जिसमें उसके नाम और पते पर जाकर देखा गया, जहां आरोपी को पुलिस ने थाना बसई अरेला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

एईपीएस के जरिए खातों फ्रॉड
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ध्रुवचंद्र निवासी जैतपुर पेनियरवाई का एजेंट हैं। गांव-गांव जाकर वृद्ध व गरीब लोगों के ई-श्रम कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन व अन्य योजनाओं के नाम पर गांव के लोगों से धोखे से अंगूठा निशानी लगवा लेता है, जिसके कुछ समय बाद ्रआधार एनेबल पेमेंट सिस्टम, एईपीएस का इस्तेमाल कर रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर कैश निकाल कर ठगी की वारदात को अंजाम देता है।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
साइबर फ्रॉड की घटना का खुलासा करने वालों में सुल्तान सिंह प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल, थानाध्यक्ष विवेक कुमार थाना बसई अरेला, एसआई सुबोध मान, दीपक कुमार, सनी कुमार, विजय तोमर, मनोज कुमार, अविनाश कुमार साइबर सेल का। अक्षय शर्मा थाना बसई अरेला शामिल रहे।

कंप्लेन मेें ये भरनी होगी जानकारी
साइट पर भरें डिटेल्स
-शुरुआत इन करने के लिए अपनी डिटेल्स दें।
-अगर पहली बार ऐसा हो रहा है तो पहले आईडी क्रिएट कर लें।
-इसके लिए नागरिक लॉगिन को चुनें।
-इसके बाद अपना राज्य, अपना नाम और मोबाइल नंबर इंटर करें।
-आपके पंजीकृत फ़ोन नंबर पर एक ओटीपी आया।
-ओटीटीपी और कैप्चा को दर्ज करने के बाद योग्यता का बटन दबा दें।


साइबर क्राइम की कंप्लेेन कैसे करें
-सबसे पहले साइबर क्राइम पोर्टल ओपन करें।
-यहां पर शिकायत दर्ज करें, का विकल्प होगा, उस पर क्लिक करें।
-इसके बाद नियम और शर्त (नियम और शर्तें) स्वीकार करें।
-अब साइबर क्राइम के तहत रिपोर्ट बटन पर क्लिक करें।

ये है टोल फ्री नंबर
साइबर क्राइम की कंप्लेन एनसीसीआरपी पोर्टल व टोल फ्री नंबर पर 155260

-जिले में साइबर फ्रॉड
354

-यूपीआई, एईपीएस
185


साइबर क्राइम के चलते रोजाना लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं, देहात के इलाकों में जन सेवा केन्द्र पर भी साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ चुके हैं, हालही में एक और आरोपी को अरेस्ट किया गया है। जो पिछले कई वर्षों से क्षेत्र के लोगों से ठगी कर रहा था।
सुल्तान सिंह, साइबर क्राइम सेल प्रभारी