आगरा(ब्यूरो)। धानी ऐप के माध्यम से लॉन का झांसा देकर 16 बार में किसान से 94 हजार रूपए डलवा लिए। पीडि़त ने थाने में की शिकायत की है। उदयवीर ङ्क्षसह पुत्र छविराम निवासी सैदपुर थाना निबोहरा ने साइबर सेल में शिकायत करते हुए बताया कि फेसबुक पर वह कुछ देख रहा था तभी धानी ऐप के माध्यम से लोन लेने का ऐड देखा। वह ऐप डाउनलोड कर लिया गया।

16 वार में 94 हजार कुछ रुपए डलवा लिए गए

तभी थोड़ी देर बाद फोन आया कि आपने लोन लेने के लिए एप्लाई किया है। 2550 रुपए प्रोसेङ्क्षसग फीस डाल दो। कुछ देर बाद फोन आया कि आपका लोन मंजूर हो गया है। 4500 रूपए की पहली किस्त डाल दो इसी तरह से किसान से 16 वार में 94 हजार कुछ रुपए डलवा लिए गए। जब उसे फ्रॉड की जानकारी हुई तो पीडि़त के द्वारा साइबर सेल थाना निबोहरा में प्रार्थना पत्र दिया है। जहां पुलिस के द्वारा साइबर ठगी को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लेकिन फिर भी आए दिन लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। पीडि़त ने बताया कि एक महीने बाद उसकी बहन की शादी है। और यह पैसे बहन की शादी के लिए रखे हुए थे। अब बहन की शादी कैसे होगी .पीडि़त का रो-रोकर बुरा हाल है।