सिकंदरा और गुरुद्वारे पर नहीं लगेगा जाम
अपर पुलिस आयुक्त अरुन चंद ने बताया कि सिकंदरा चौराहे पर अक्सर ट्रैफिक के चलते जाम के हालात बन जाते हैं, वहीं गुरुद्वारा पर भी हाईवे से आने वाले वाहन और रोड क्रॉस करने वाले वाहनों के चलते जाम के हालात बन जाते हैं, ऐसे में दोनों चौराहों से ट्रैफिक के भार को कम करने के लिए सिकंदरा और गुरुद्वारे के बीच वैध कट के लिए एनएसएआई के अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। इससे प्रस्ताव के पास होनेे से सिकंदरा चौराहा और गुरुद्वारे चौराहे पर ट्रैफिक कम तो होगा ही साथ ही आसपास रहने वाले लोगों को भी राहत मिल सकेगी।

हाईवे से हटेगा अतिक्रमण
नेशनल हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को सुचारु करने के लिए अवैध रूप से रोड पर वाहनों को खड़े करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, वहीं दुकानों के सामने लंबे समय से लगे अतिक्रमण को भी हटाने का कार्य किया जाएगा। ऐसे में रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों को राहत मिलेगी, वहीं वाहन चालक आसानी से रोड क्रॉस कर सकें गे।


बंद होंगे सभी छोटे-बड़े कट
सिकंदरा चौराहे से पहले कट बनाने से पहले रैलिंग के बीच में बनाए गए सभी छोटे-बड़े कटों को बंद किया जाएगा। जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। वहीं मुख्य कट से लोगों का आवागमन शुरू होगा।



भावना एस्टेट के लिए जाने के लिए सिकंदरा चौराहे से टर्न लेना पड़ता है, वही गुरुद्वारे पर जाम के हालत रहते हैं। ये अच्छी पहल है।
ईरा शर्मा


अगर कामयानी हॉस्पिटल के सामने कट बनता है तो ये राहत की बात है, क्योंकि चौराहे पर जाने के लिए रॉंग साइड चलना पड़ता है।
स्वाति मगरानी



कट का सुझाव सही है, लेकिन कट बनाए जाने के बाद ट्रैफिक पुलिस अधिकारी की तैनाती करनी होगी, क्योंकि हाईवे से तेज गति से आने वाले वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा।
ज्ञान सिंह, एडवोकेट



ट्रैफिक को सुचारु करने के लिए जवानों को तैनात किया गया है, चौराहों टीएसआई, रोड पर अवैध रूप से खड़े होने वाले वाहनों पर कार्रवाई करेंगे, सिकंदरा और गुरुद्वारे के बीच कट के प्रस्ताव पर एनएसएआई अधिकारियों से वार्ता की जाएगी।
अरुन चंद, अपर पुलिस आयुक्त ट्रैफिक