आगरा (ब्यूरो)। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर क्राइम ब्रांच डॉक्टर राजीव कुमार सिंह थे। नृत्य प्रतियोगिताओं की विभिन्न कैटेगरी जैसे हिप हॉप, रॉक एंड रोल, मूवी मैजिक, एवं पॉवर ऑफ़ यूनिटी रखी गई।
बाल कलाकारों ने किया आकर्षित
एकल नृत्य प्रतियोगिता के प्राइमरी वर्ग में होली पब्लिक किड्स स्कूल की नियति राजपूत प्रथम, होली पब्लिक किंडरगार्डन की भव्या लोधी द्वितीय एवं होली पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम की अन्वी त्यागी तृतीय स्थान पर रहे। सब जूनियर वर्ग में होली पब्लिक जूनियर कॉलेज के रितिक सिंह प्रथम, होली पब्लिक किंडरगार्डन स्कूल की समृद्धि यादव द्वितीय एवं पब्लिक शास्त्रीपुरम के यश सोनी तृतीय स्थान पर रहे। बाल कलाकारों द्वारा किए नृत्य ने सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया।
समूह नृत्य में मनमोहक प्रस्तुति
जूनियर वर्ग में होली पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम की शगुन कुलश्रेष्ठ प्रथम, होली पब्लिक किड्स स्कूल के प्रिंस राजपूत द्वितीय एवं होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा के माधव अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में होली पब्लिक जूनियर कॉलेज के ध्रुव बघेल प्रथम, जूनियर हाई स्कूल की भूमिका द्वितीय एवं सिकंदरा की सूर्यवंशी परमार प्रथम स्थान पर रहे। सुपर सीनियर वर्ग में जूनियर कॉलेज के रिषभ सोनी प्रथम, पब्लिक स्कूल सिकंदरा की मानसी सारस्वत द्वितीय एवं ग्रेटर नोएडा की कनिका शांडिल्य तृतीय स्थान पर रहीं। समूह नृत्य प्रतियोगिता होली पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम प्रथम, होली पब्लिक किड्स स्कूल द्वितीय, होली पब्लिक जूनियर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे।
सुपर सीनियर वर्ग में होली पब्लिक जूनियर प्रथम
जूनियर वर्ग में होली पब्लिक जूनियर कॉलेज प्रथम, होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा द्वितीय एवं होली पब्लिक किड्स स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा आगरा प्रथम, होली पब्लिक गल्र्स स्कूल द्वितीय एवं होली पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम तृतीय स्थान पर रहे। सुपर सीनियर वर्ग में होली पब्लिक जूनियर कॉलेज प्रथम, होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा द्वितीय एवं होली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा तृतीय स्थान पर रहे। समूह नृत्य प्रतियोगिता में शिक्षक शिक्षिकाओं के मध्य भी आयोजित की गई। जिसमें होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा आगरा प्रथम, होली पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम द्वितीय एवं होली पब्लिक जूनियर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल की को-डायरेक्टर शिविका तोमर के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थिति
मुख्य अतिथि डॉ। राजीव कुमार सिंह ने बच्चों की प्रशंसा की इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर शम्मी तोमर, को चेयरपर्सन राधा तोमर, स्कूल के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र कुमार आदर्श नंदन गुप्ता, नरेंद्र पाल सिंह आकांक्षा मित्तल सोनिया बजाज रिनेश मित्तल, होली पब्लिक स्कूल की सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य, सिटी को-ऑर्डिनेटर रिचा, शर्मा, विशाखा अमुलानी, कोऑर्डिनेटर, शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में अनुषा साहनी, अल्का जी थी। आभार अध्यक्ष संजय तोमर ने किया। कार्यक्रम का संचालन हर्षा शर्मा एवं रितु बिंद्रा ने किया। इस अवसर पर होली पब्लिक स्कूल के सभी शाखाओं के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।