आगरा (ब्यूरो)। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल फादर रोशन डीसिल्वा, फादर शिबु, मुख्य अतिथि फादर ज्यूड, फादर लुइज, प्रीस्ट राफी वल्लाचिरा, हेड मिस्ट्रेस सोफिया दाबरे, रुचि सिंह, हेड ब्वॉय एंड हेड गर्ल द्वारा लैंप लाइटिंग कर किया गया। इसके बाद स्टूडेंट्स की ओर से परफॉर्मेंस का दौर शुरू हुआ। स्टूडेंट्स के लिए विभिन्न तरह की एक्टिविटीज ऑर्गनाइज की गईं। इसमें कई तरह के कंप्टीशन भी शामिल थे। बच्चों ने आकर्षक फेस पेंटिंग की। जिसके जरिए सामाजिक संदेश दिए।

कई तरह की हुईं प्रतियोगिता
दो दिवसीय आयोजन में पहले दिन जूनियर तो दूसरे दिन शुक्रवार को सीनियर सेक्शन के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। ग्रुप सिंंिगंग में बच्चों के साथ सीनियर स्टूडेंट्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया। एक से बढ़कर एक सॉन्ग की प्रस्तुति दी। सोलो डांस में बच्चों ने रंगारंग परफॉर्मेंस दीं। इसमें कल्चरल परफॉर्मेंस भी शामिल रहीं। इसके बाद ग्रुप डांस की परफॉर्मेंस हुईं। जिसको दर्शकों और अतिथियों ने खूब सराहा। हिंदी स्टोरी टेलिंग, स्किट प्रतियोगिता में भी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।

बच्चों के डेवलपमेंट में मददगार
प्रिंसिपल फादर रोशन डीसिल्वा ने कहा कि कल्चरल इवेंट न सिर्फ बच्चों के ओवरऑल प्रोग्रेस में मददगार होते हैं, बल्कि बच्चों को अपने टैलेंट दिखाने का अवसर भी देते हैं। कल्चरल इवेंट के जरिए स्टूडेंट्स अपनी संस्कृति से भी जुड़ते हैं। कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर पार्टिसिपेट किया है। पार्टिसिपेट्स करने वाले स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की तैयारियां सोनम खंदूजा के निर्देशन में हुईं। माइकल टिटियो आदि मौजूद रहे।