आगरा(ब्यूरो)। पुलिस इस मामले में 50 बैंक खाते सीज कराए हैं, वहीं 24 लाख रुपए फ्रीज कराए हैं। पकड़े गए आरोपियों में बैंक अधिकारी, पंप कर्मचारी शामिल है।

कई खातों में जमा हो रही थी रकम
पीडि़त हेमंत टंडन स्टार इंडिया कंपनी, ब्लू आईकन इंवेस्टीगेशन सर्विसेस ने इस संबंध में शाहगंज थाने में शिकायत की थी। इसमें स्टार इंडिया कंपनी के अधिकृत लाइव कंटेंट, लाइव गेम को थर्ड पार्टी एप एफबैट व वेब पोर्टल के जरिए से डाउनलोड किया जा रहा था, जिससे विदेशी सर्वर के जरिए से लाइव स्ट्रीमिंग की अवैध बैटिंग, गेमिंग कराकर करोड़ों रुपए की ठगी की जा रही है। इसकी सब्सक्रिप्शन राशि ऑनलाइन ये फर्म एकबैट के अलग-अलग खातों वर्चुअल खातों में ली जा रही थी।

आंध्र प्रदेश में मिले मास्टर माइंड
इस संबंध में केस दर्ज होने के बाद साइबर टीम ने इस पायरेटिंग वेबसाइट कंपनी की जांच की गई। जांच में सामने आया कि स्टार इंडिया नेटवर्क की अधिकृत सामग्री इसमें आईसीसी विश्व कप क्वॉलीफायर मैच 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग व अवैध रूप से सब्सक्रिप्शन के नाम पर कई खातों में करोड़ों रुपए की ठगी की जा रही है। एफबैट वेब पोर्टल के संबंधित मोबाइल नंबर, बैंक खातों के आधार पर तकनीकी विश्लेषण कर जानकारी प्राप्त की गई, उनके नाम व पतों की जांच की तो वह आन्ध्र-प्रदेश, गुंटूर, विजयवाड़ा, हैदराबाद क्षेत्र व देश के अन्य शहरों के पाए गए,

हर खाते के मिलते थे 50 हजार
पुलिस ने जांच कर आंध्र प्रदेश के तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया, जिन्होंने अपना नाम शेख करीमुल्ला बताया, जो एक पंप पर कार्य करते थे। उनके पड़ोस में रहने वाले शेख मोलाली पुत्र मदीना जो आईसीआई बैंक विजयवाडा में नौकरी करता है, उसने बताया कि अगर वो उसे बैंक खाते खुलवाकर देगा तो वो उन्हें एक खाते पर 50 हजार रुपए देगा। इस पर लालच में आकर अपनी पत्नी शेख शाकीरा, अपने दोस्त रहीम व उसकी पत्नी जिसका नाम में नहीं पता, एक अन्य लड़की शेख महबूबी का भी खाता खुलवाकर मोलाली को दिए थे।

खातों से करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन
शेख मोलाली एचडीएफसी विशानापेठ में कार्यरत शेख अब्दुल्ला मोहम्मद मुझे खाते खुलवाकर देते है, कृष्णा रेड्डी निवासी विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश अपने अन्य साथियों के साथ थर्ड पार्टी एफबैट एप, वैन पोर्टल नाम की कंपनी चलाता है। उन खातों का संचालन महेश द्वारा किया जाता है। जिनमें महेश पैसे डलवाता है, उन पैसों में से अपना कमीशन काटकर में महेश को मिलता था, ऐसे करीब 150 खातों की डिटेल (पासबुक, चैकबुक, डेबिट कार्ड) अभी भी महेश के पास है। इन खातों से करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन किया जाता था।

पुलिस ने अरेस्ट किए शातिर ठग
-शेख करीमुल्ला पुत्र महाबूब सुभानी निवासी आन्ध्र प्रदेश
-शेख मोलाली पुत्र मदीना निवासी आन्ध्र प्रदेश
-टी सूर्या श्रीनिवास मनीकान्टा पुत्र गुरावेह निवासी आन्ध्र प्रदेश

पुलिस की गिरफ्त से परे आरोपी
-वी महेश निवासी आन्ध्र प्रदेश
-कृष्णा रेड्डी निवासी आन्ध्र प्रदेश
-शेख अब्दुल्ला निवासी आन्ध्र प्रदेश

आरोपियों से बरामदगी
-चैकबुक, 20
-फ्रीज किए खाते, 50
-रकम की बरामद, 24
-एटीएम कार्ड, 16
-मर्चेन्ट क्यू आर, 8
-स्टैंप, 5

यूजर्स बरतें सावधानी
-अपने फोन को वायरस या अन्य खतरों से बचाने के लिए करें अपडेट
-अपने फोन या ऑनलाइन खातों में एक स्ट्रांग पासवर्ड लगाकर रखें, 12 अक्षरों का हो।
-निजी जानकारी किसी से साझा न करें।
-ऑनलाइन गेम खेलते समय अपने से बड़ों, पेरेंट्स की लें सलाह

क्या नहीं करना चाहिए
-कभी किसी अनजान साइट से कोई भी गेम डाउनलोड न करें।
-ऑनलाइन गेम खेलते समय किसी भी अंजान व्यक्ति से न मिलें।
-अगर ऑनलाइन गेम खेलते हैं तो सीमित समय ही बिताना चाहिए
-ऑनलाइन के दौरान किसी से भी वॉइस काल या वीडियो कॉल पर बात न करें।



स्टार इडिंया नेटवर्क की अधिकृत लाइव, कन्टेन्ट, लाइव गेम थर्ड पार्टी एप एकबेट वेब पोर्टल पर अवैध तरीके से लाइव स्ट्रीमिंग, बैटिंग, गेमिंग कराने वाले आंध्र प्रदेश के तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। पूछताछ के बाद 50 बैंक खाते सीज कर 24 लाख रुपए फ्रीज किए हैं। इस संबंध में फरार आरोपियोंं की तलाश की जा रही है।
सूरज राय, डीसीपी नगर जोन