आगरा(ब्यूरो)। सुबह साढ़े नौ बजे से ईवीएम के वोट की काउंटिंग शुरू होगी। मंगलवार को डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने काउंटिंग की तैयारी की कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की।
एजेंट रख सकेंगे मोबाइल
डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों और प्रतिनिधियों से कहा कि एजेंट को प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग रंग के परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। एजेंट को अपने साथ मोबाइल रखने की छूट नहीं होगी। बिना परिचय पत्र किसी भी एजेंट को प्रवेश नहीं मिलेगा। एक जून की शाम पांच बजे तक तीन फोटो और एजेंट का नाम जिला सेवायोजन कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम में जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14-14 टेबलों में ईवीएम के वोट की गिनती होगी।
वीवीपैट मशीनों का होगा मिलान
पांच-पांच वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीनों का मिलान किया जाएगा। अगर ईवीएम और वीवीपैट के मतों में अंतर निकलता तो इसकी सूची अलग से तैयार की जाएगी। पर्चियों को काले रंग लिफाफे में सील किया जाएगा। बाकी पर्चियां स्टील के बॉक्स में सील होंगी। डीएम ने चुनाव में प्रयोग न की गई ईवीएम की भी जानकारी दी। यह सभी ईवीएम तहसील सदर स्थित वेयरहाउस में रखी जाएंगी। सीडीओ प्रतिभा ङ्क्षसह, एडीएम वित्त एवं राजस्व शुभांगी शुक्ला, एडीएम प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी, एडीएम प्रशासन अजय कुमार मौजूद रहे।