पार्क की दीवार तोडऩे का बनाया दबाव
कूड़ा गाड़ी चालक कान्हा ने तहरीर दी कि वार्ड संख्या नौ के पार्षद किशोर द्वारा पार्क की दीवार को अनाधिकृत रूप से तोडऩे का दबाव बनाया जा रहा था। मना करने पर उन्होंने मारपीट कर दी। पार्षद के पिटाई करने की सूचना मिलते ही अन्य कर्मचारी आ गए। सभी शाहगंज थाने पहुंच गए। सहायक नगर आयुक्त अश्वनी कुमार भी मौके पर पहुंच गए। थाने में तहरीर देने के बाद सफाईकर्मी नगर निगम आ गए और नगरायुक्त से नाराजगी जताई। सफाईकर्मी पूरे शहर की सफाई व्यवस्था ठप करने की तैयारी में थे। स्मार्ट सिटी ऑफिस में बैठक की। जिसमें अपर नगरायुक्त एसपी यादव, पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण आदि मौजूद थे। अपर नगरायुक्त एसपी यादव ने सफाई कर्मियों को समझाया कि शनिवार को प्रमुख सचिव नगर विकास आ रहे हैं। इसलिए शहर की सफाई व्यवस्था ठप न की जाए। इस पर सफाई कर्मचारी नेता विनोद इलाहाबादी ने कहा कि पार्षद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने और गिरफ्तारी होने तक वार्ड नौ की व्यवस्था ठप रखी जाएगी। थाने पर प्रदर्शन करने वालों में लोकेश परिहार, हरदयाल सिंह, नरेश, मोहन, सूरज पहलवान, राजीव चौहान, सुमित चौहान, सूरजपाल सिंह, कामेश कुंज, शिवम दिवालिया, आकाश पहलवान, नितिन कन्नौजी, राजेश चौहान आदि मौजूद रहे। इंस्पेक्टर शाहगंज भानु प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है।
- # C