आगरा। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण अब कम हो रहा है। लेकिन अब भी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि सोमवार को 10 कोरोना संक्रमित मिले हैैं। 21 मरीज स्वस्थ हुए हैैं। उन्होंने बताया कि 143 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है।

बरतनी होगी सावधानी
कोरोना वायरस का संक्रमण कम हो रहा है। लेकिन अभी शादी समारोह इत्यादि काफी हो रहे हैैं ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है। सीएमओ ने बताया कि शादी समारोह और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। मास्क पहनकर रखें। फिजिकल डिस्टेंस का पालन करें। हाथों को सेनेटाइजर से साफ करते रहें। जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है वे वैक्सीन लगवा लें। बाहर से घर पहुंचने पर साबुन से हाथ धोएं।

लक्षण आने पर हो जाएं सावधान
एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉ। प्रभात अग्रवाल ने बताया कि फीवर, जुकाम खांसी होने पर हो जाएं सतर्क, फैमिली में एक से ज्यादा लोगों को दिक्कत तो कोरोना की संभावना ज्यादा होती है। बुखार आने पर पैरासीटामोल लें, खुद को आइसोलेट कर लें। सांस लेने पर दिक्कत हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।


--------------------
इनका अब भी करें पालन
मास्क का उपयोग करें
फिजिकल डिस्टेंस का पालन करें
हाथों को सेनेटाइज करते रहें
भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें
-----------------------
इन लक्षणों पर हो जाएं सजग
फीवर, जुकाम खांसी होने पर हो जाएं सतर्क
फैमिली में एक से ज्यादा लोगों को दिक्कत तो कोरोना की संभावना ज्यादा
बुखार आने पर पैरासीटामोल लें, खुद को आइसोलेट करें
सांस लेने पर दिक्कत हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
अपनी ओर से जांच कराकर फैसला न करें

वर्जन
सोमवार को 10 कोरोना संक्रमित मिले हैैं। 21 मरीज स्वस्थ हुए हैैं। अब जनपद में 143 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है। सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहें।
-डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ

कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों का पालन करते रहें। जिन लोगों ने अब तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है वे अपने वैक्सीन अवश्य लगवा लें।
-डॉ। संजीव वर्मन, डीआईओ

--------------
लगातार घट रहा आंकड़ा
08 फरवरी- 20
09 फरवरी- 29
10 फरवरी- 34
11 फरवरी- 41
12 फरवरी- 20
13 फरवरी-10
14 फरवरी- 10
कुल संक्रमित मिले- 164
-----------
स्वस्थ हो रहे मरीज
08 फरवरी- 69
09 फरवरी- 81
10 फरवरी- 180
11 फरवरी- 46
12 फरवरी- 37
13 फरवरी-29
14 फरवरी- 21
कुल स्वस्थ हुए मरीज- 463
--------------

वर्तमान में कोरोना की स्थिति
10 मरीज मिले सोमवार को
21 मरीज हुए स्वस्थ
143 एक्टिव मरीजों का चल रहा उपचार
35842 मिले हैैं कुल संक्रमित
35244 संक्रमित हो चुके हैैं स्वस्थ