आगरा। सीनियर फिजिशियन डॉ। आशीष गौतम ने बताया कि अभी कोरोना वायरस का संक्रमण तो फैल रहा है। लेकिन इसके लक्षण अभी मामूली हैैं। इसके पीछे कारण लोगों में एंटीबॉडीज का विकसित होना है। उन्होंने बताया कि पहला प्रभाव तो वैक्सीनेशन का है। अभी मास लेवल पर कोविड वैक्सीनेशन हो चुका है। इसलिए कोविड का प्रभाव कम पड़ रहा है। दूसरा पहले से संक्रमित हो चुके लोगों में कोविड से लडऩे की एंटीबॉडीज विकसित हो चुकी हैैं। उन्होंने बताया कि अभी जो कोविड का स्ट्रेन चल रहा है, वह अभी माइल्ड स्ट्रेन है।

अभी भी करना होगा बचाव
चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड के मरीज होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो रहे हैैं। अभी इसके लक्षण भी माइल्ड हैैं। लेकिन हमें अभी भी बचाव करते रहने की जरूरी है। कोविड वैक्सीनेशन कराने का कोविड से बचाव करने में फायदा मिला है। इसलिए जिन लोगों को दूसरी डोज लगवाए हुए छह माह से अधिक हो गए हैैं, वे भविष्य में कोविड संक्रमण से बचाव के लिए प्रिकॉशन डोज भी लगवा लें। इसके साथ ही मास्क पहनना, हाथों को साफ रखना और सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी का पालन करने जैसे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

कोविड और फ्लू के लक्षण एक जैसे
एसएन मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग के प्रोफेसर डॉ। नीरज यादव ने बताया कि इस वक्त मरीजों में वायरल बुखार और कोरोना वायरस के लक्षण एक जैसे आ रहे हैैं। दोनों के लक्षण इतने समान हैं कि फर्क करना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में केवल जांच की बाद ही पता चल पा रहा है कि कोविड संक्रमण है या सामान्य वायरल इंफेक्शन। उन्होंने कहा कि चाहे वायरल हो या कोविड संक्रमण दोनों से बचाव करने की जरूरत है। इसलिए मास्क पहनें और अपने आस-पास साफ-सफाई रखें। जिससे कि बीमार होने से बचा जा सके।


कोविड संक्रमण के ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में ही स्वस्थ हुए हैैं। अगस्त में चार सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैैं। ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
- डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ

मास लेवल पर कोविड वैक्सीनेशन होने और कोरोना संक्रमित होने से लोगों में एंटीबॉडीज डेवलप हो गई हैैं। इस कारण कोरोना के लक्षण आम फ्लू की तरह हो गए हैैं।
- डॉ। आशीष गौतम, फिजिशियन
--------------

शुक्रवार को मिले सात संक्रमित
आगरा में शुक्रवार को 2496 कोरोना सैैंपल की रिपोर्ट आई । इसमें सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं 20 मरीज स्वस्थ हुए। अब 36 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है।
बीते दिनों मिले संक्रमित
शुक्रवार -7
गुरुवार- 3
बुधवार- 01
मंगलवार- 29
सोमवार- 09
रविवार- 08