आगरा। 19 किलोग्राम के व्यावसायिक सिलिंडर की कीमत में दस रुपए की कमी आई है। यह 2398 रुपए की जगह अब 2388 रुपए में मिलेगा। एक मई को व्यावसायिक सिलिंडर कीमत में 102.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। व्यावसायिक सिलिंडर पर तीन महीने में 453.50 रुपए बढ़ाए गए। अब महज दस रुपए कम किए गए हैं। घरेलू सिलिंडर की कीमत न बढऩे से उपभोक्ता राहत महसूस कर रहे थे। एक हफ्ते के अंदर सिलिंडर के दाम में सीधे 50 रुपए की बढ़ोत्तरी ने उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सब्जी, दाल, तेल आदि पर महंगाई की मार से उपभोक्ता पहले से बेहाल है।

इस वर्ष 100 रुपए की बढ़ोत्तरी
जनवरी 2022 से अब तक घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में 100 रुपए की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। जनवरी में कीमत 912.50 रुपए थी। वहीं, गत एक वर्ष में कीमत में 190.50 रुपए का अंतर आया है। मई 2021 में घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत 822 रुपए थी। अब उपभोक्ताओं को 1012.50 रुपए चुकाने होंगे। वहीं, एक वर्ष में व्यावसायिक सिलिंडर की कीमत में 754 रुपए की बढ़ोत्तरी हो गई है। मई 2021 में कीमत 1633.50 रुपए थी, अब 2388 रुपए है।
-----------------
एक साथ 50 रुपए बढऩा आमजन के लिए मुश्किल है। महंगाई और मंदी के इस दौर में 50 रुपए काफी ज्यादा हैैं।
- स्वाति मकरानी


मार्च में भी 50 रुपए बढ़ाए थे और अब फिर से 50 रुपए बढ़ा दिए हैैं। आमदनी इतना तेज नहीं बढ़ रही है, जितनी तेज महंगाई।
-रचना सिंह


महंगाई बढ़ती जा रही है। ऐसे में सिलिंडर पर एक साथ 50 रुपए महंगा होना बजट पर असर डालेगा। अन्य चीजें भी महंगी हो रही हैैं।
-प्रीति फौजदार